बिलाईगढ/ भटगांव 8 जुलाई 2023 । भटगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत आज दिनांक 08,07,2023 को ग्राम जमगहन के खेत में एक अज्ञात पुरुष का शव मिला है जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जिसकी उम्र लगभग 30-35 वर्ष है कत्था रंग की फुल शर्ट, नीला रंग का लोअर पहना हुआ, बाल काला घुंघरालू, दाहिने हाथ में गोदना में BADAL R. दिल का निशान लिखा है कड़ा पहना हुआ छत विक्षत हालत में मिला है। पहचान हेतु जानकारी मिलने पर थाना भटगांव को सूचित करने का कष्ट करेंगे मोबाइल नंबर 9491461909 ,9644569281 भटगांव पुलिस को सूचना मिलते ही जांच जांच में जुट गई है।