Home प्रदेश आम आदमी पार्टी ने आयोजित किया विधानसभा का समीक्षा बैठक…..

आम आदमी पार्टी ने आयोजित किया विधानसभा का समीक्षा बैठक…..

0
आम आदमी  पार्टी ने आयोजित किया  विधानसभा का समीक्षा बैठक…..

कसडोल – आम आदमी पार्टी के जिला सचिव श्यामा चरण साहू ने बताया कि 02/05/23 दिन मंगलवार को जिला बलौदा बाजार भाटापारा आम आदमी पार्टी के कसडोल विधानसभा में समीक्षा बैठक रखा गया जिसमें कसडोल विधानसभा को 5 ब्लॉक में बाटा गया है जिसमें पांचों ब्लॉक अध्यक्षों के सर्वेयर के रूप में एक ब्लाक अध्यक्ष बनाया गया, श्री संदीप पाठक जी के रणनीति अनुसार जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में जिला टीम से ब्लॉक प्रभारी रूप में नियुक्त किया गया है जिसमें जिला मीडिया प्रभारी दिलीप साहू कसडोल ब्लॉक प्रभारी नियुक्त किए गए, जिलाध्यक्ष अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के लिए श्री राकेश पैकरा, अर्जुनी ब्लॉक प्रभारी जिला सचिव श्री श्यामाचरण साहू, लवन ब्लॉक प्रभारी जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ श्री भुनेश्वर सिंह डहरिया को लाहोद ब्लॉक प्रभारी की जिम्मेदारी दिया गया अर्जुनी ब्लॉक का अध्यक्ष श्री महेंद्र मंडलेश्वर को बनाया गया !

समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष श्री जगन्नाथ महिलांग जी, जिला सचिव श्यामाचरण साहू जी, युवा जिलाध्यक्ष श्री भुनेश्वर सिंह डहरिया, जिला कार्यक्रम प्रभारी श्री जसपाल सिंह, जिला अध्यक्ष अजजा प्रकोष्ठ राकेश पैकरा, लवन ब्लॉक अध्यक्ष हरिकिशन नवरंगे, कसडोल ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र मनहर, लाहोद ब्लॉक अध्यक्ष जगन्नाथ साहू, हीरा लाल धीरहे ,अजय घृतलाहरे विजय बांधे, सागर रात्रे, सुखचैन साहू, महिंद्र मंडलेश्वर , जेठू राम साहू, संतोष यादव सहित विधानसभा सभी कार्यकर्तागण उपस्थित थे!