बलौदा बाजार – आज छत्तीसगढ़ सरकार का बजट पेश हुआ जिसमे विगत डेढ़ माह से हड़ताल पर चल रहे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओ के लिए मानदेय बढ़ोतरी किया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/ सहायिका संघ जिला इकाई ने हड़ताल स्थल दशहरा मैदान बलौदा बाजार में सुबह से डटी रही जैसे ही छत्तीसगढ़ सरकार के बजट में उनके लिए मानदेय बढ़ोतरी की सौगात पेश की गई जिसमे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का मानदेय 6500 से बढ़ा कर 10000 , मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का मानदेय 4500 से बढ़ाकर 7500 और सहायिका का मानदेय 3500 से बढ़ाकर 5000 किया गया जैसे ही प्रदेश के मुखिया ने बजट पढ़ा ।
सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका हड़ताल स्थल दशहरा मैदान खुशियों से झूम उठी एक दूसरे को बधाई दिए , रंग गुलाल से पूरा मैदान गुलाल ही गुलाल हो गया । सभी उपस्थित कार्यकर्ता और सहायिका ने एक दूसरे को बधाई दिया और भूपेश सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया।