Home बड़ी खबर सरकार गठन क़े एक  साल पूरे होने पर क़ृषि -विभाग द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन

सरकार गठन क़े एक  साल पूरे होने पर क़ृषि -विभाग द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन

जिला ब्यूरो चीफ /सिद्धार्थ न्यूज़ / तोषन प्रसाद चौबे

कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर राज्य सरकार गठन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ‘‘सुशासन का एक साल, छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल’’ अंतर्गत क़ृषि विभाग द्वारा विभिन्न विभागीय गतिविधियों का आयोजन कर जन सामान्य के मध्य सरकार की जनहितकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया।
जिले के सभी विकासखण्डों के चयनित ग्राम पंचायतों में बलौदाबाजार विकासखण्ड अंतर्गत डमरू, सरखोर, कैलाशगढ़, भाटापारा विकासखण्ड अंतर्गत पथरिया, पलारी विकासखण्ड अंतर्गत छेरकापुर, कसडोल विकासखण्ड अंतर्गत में कसडोल नगर एवं सिमगा विकासखण्ड अंतर्गत पौसरी ग्रामों में कृषक संगोष्ठी के माध्यम से नवाचार, उन्नत किसानों को श्रीफल एवं गुलाल लगाकर सम्मानित किया गया।  साथ ही वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, कृषि विकास अधिकारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं बी.टी.एम., ए.टी.एम. व कृषक मित्रों की उपस्थिति में ग्राम पंचायत के जन प्रतिनिधि सहित सभी कृषकों को विभागीय योजनाएं जैसे- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, आत्मा योजना, स्वायल हेल्थ एण्ड फर्टिलिटी योजना, जैविक खेती मिशन योजना, परम्परागत कृषि विकास योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ कृषकों रबी फसलों के लिए शून्य प्रतिशत ब्याज दरों पर ऋण वितरण, बीज निगम के माध्यम से उन्नत बीजों का बीज पंजीयन, रबी फसलों में धान के बदले दलहन, तिलहन एवं मक्का उत्पादन, ड्रोन से उर्वरक एवं कीटनाशक का छिड़काव तथा जलसंरक्षण एवं जलप्रबंधन के बारे जानकारी दी गई।