लवन! बहुजन समाज पार्टी विधानसभा कसडोल का नगर पंचायत लवन में विभिन्न जन समस्या लेकर आज दिनांक 09 दिसंबर को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आन्दोलन किया गया ! इस धरना प्रदर्शन आन्दोलन में विभिन्न मुद्दे जैसे नगर पंचायत लवन में विगत वर्षों से पानी (पेयजल) की समस्या को लेकर नगरवासी जूझ रहे हैं उनके लिए पेयजल की उचित व्यवस्था के लिए, प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर हितग्राहियों से अवैध वसूली के खिलाफ़, वार्ड क्रमांक 14 व अन्य वार्ड में रह रहे लोगों के आवासीय पट्टा दिलाए जाने के लिए, नगर में साफ सफाई की उचित व्यवस्था न होने के खिलाफ़, नगर में आए दिन कानून व्यवस्था का खस्ताहाल जिसमें खास चाकूबाजी नशाखोरी जैसे विभिन्न मुद्दों को लेकर आज पुराने तहसील चौक पर बहुजन समाज पार्टी का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आन्दोलन किया गया !
आन्दोलन में नगर पंचायत लवन के पूर्व नगर अध्यक्ष डेरहाराम डहरिया, जिला अध्यक्ष प्रहलाद साहू, युवा नेता इंजीनियर रवि रविन्द्र, एड. नकुल बांधे, डॉ नोहर भारद्वाज, राजकुमार डहरिया , सुन्दरलाल गायकवाड, अजेश कठोत्रे, सुदर्शन बर्वे, रामकुमार खूंटे, अशोक ठाकुर, मेहतर चेलक, बारातू बंजारे, नंद कुमार डहरिया, संतोष बंजारे, अमरदास बर्मन, कांसीराम रात्रे, भोजराम बंजारे, मानसिंह जांगड़े ,रामचंद्र डहरिया, कृत लहरे,तामेश्वर प्रसाद, लेबल आनंद, परशुराम निराला, प्रेमलाल निराला, देव प्रसाद चतुर्वेदी ,कन्हैया टंडन, सेवक राम साय ,राम प्रसाद, बुद्धवंती ,राजमती , गीता, बगल कुर्रे, गंगा डहरिया,लीला बाई, सविता टंडन, हीरावन महिलांग, साधुराम कुर्रे, समारोह धर्म चतुर्वेदी,कलाराम डहरिया,शुकुल मीरी ,साथ में सभी कार्यकर्ता व नगरवासियों की उपस्थित रहे !