Home कसडोल सतनामी समाज के सैकड़ों निर्दोष आंदोलनकारियों को निः शर्त रिहा करने की मांग को लेकर भीम आर्मी छत्तीसगढ़ ने 4 दिसंबर से शुरू किया सामाजिक न्याया यात्रा का दूसरा चरण।

सतनामी समाज के सैकड़ों निर्दोष आंदोलनकारियों को निः शर्त रिहा करने की मांग को लेकर भीम आर्मी छत्तीसगढ़ ने 4 दिसंबर से शुरू किया सामाजिक न्याया यात्रा का दूसरा चरण।

0
सतनामी समाज के सैकड़ों निर्दोष आंदोलनकारियों को निः शर्त रिहा करने की मांग को लेकर भीम आर्मी छत्तीसगढ़ ने 4 दिसंबर से शुरू किया सामाजिक न्याया यात्रा का दूसरा चरण।

  ।। सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।

  रायपुर/ जांजगीर/सारंगढ़ 05 दिसम्बर 2024  । भीम आर्मी भारत एकता मिशन छत्तीसगढ़ ने दिनांक 4 दिसंबर 2024 से सामाजिक न्याया यात्रा का दूसरा चरण शुरू कर दिया है यह यात्रा भीम आर्मी के संस्थापक व सांसद एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद के अनुशंसा में भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन सिंह के आदेशानुसार निकाला गया है। इससे पूर्व सामाजिक न्याया यात्रा का प्रथम चरण भी निकाली गई थी जिसमें चंद्रशेखर आजाद ने सतनामी समाज को भरोसा दिलाया था कि सांसद सत्र के दौरान वे छत्तीसगढ़ के सतनामियो कि आवाज सदन में रखेंगे और बलौदाबाजार आंदोलन में गिरफ्तार निर्दोष आंदोलनकारियों को निशर्त रिहा कराएंगे सांसद सत्र में बात रखने से पूर्व चंद्रशेखर आजाद  ने छत्तीसगढ़ में सामाजिक न्याया यात्रा का दूसरा चरण शुरू करवा दिया है वहीं भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने जांजगीर चांपा जिला के पामगढ़ से यात्रा शुरू कर दिया है जिसमें एस सी, एस टी, ओबीसी और  अल्पसंख्यक के समस्त बहुजन समाज को इस यात्रा में सम्मिलित होने के लिए अपील की गई है। भीम आर्मी ने कहा कि जब तक सतनामी समाज के निर्दोष आंदोलनकारियों को जेल से निः शर्त रिहा नही किया जाएगा तब तक सड़कों पे संवैधानिक रूप से सामाजिक न्याया यात्रा जारी रहेगी। 
            भीम आर्मी ने अपने पत्र में 16 सूत्री मांगों को लेकर उल्लेखित किया है जिसमे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग , धार्मिक अल्पसंख्यक बहुजन वर्गों कि हितों में तथा पढ़ने लिखने विद्यार्थियों, महिलाओं, बहन बेटियों, किसान, जवान को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा, मजदूरों की दैनिक मजदूरी दर बढ़ाने कि मांग से लेकर राष्ट्रीय स्तर, प्रदेश स्तर सभी समस्याओं का निराकरण करने की मांग महामहिम राष्ट्रपति से अपने ज्ञापन तथा पत्र में किया है। जिसके प्रथम चरण में दिनांक 04/12/2024 दिन बुधवार को जांजगीर चांपा जिला के अंतर्गत पामगढ़ विधानसभा से रैली निकलकर पामगढ़ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व  को ज्ञापन सौंपा गया तत्पश्चात सामाजिक न्याय यात्रा दूसरा चरण के दुसरे दिन दिनांक 05/12/2024 दिन गुरुवार को जांजगीर चांपा जिला अंतर्गत विधानसभा अकलतरा के अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया । न्याय यात्रा आगे बढ़ते हुए जिला जांजगीर चांपा पहुंच कर जिला प्रशासन के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति  के नाम एसडीएम जांजगीर को ज्ञापन सौंपा गया। इस यात्रा में समाज के संत समेत, भीम आर्मी छत्तीसगढ़ के सभी प्रदेश पदाधिकारी, कार्यकर्ता जिला/ब्लॉक/ग्रामीण स्तर के पदाधिकारीगण कार्यकर्तागण सदस्यगण , साथ में आसपास के सैकड़ों सामाजिक ग्रामीण उपस्थित रहे। सतनामी समाज व भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने बताया कि ये न्याय यात्रा मान सम्मान स्वाभिमान के लिए निकाली जा रही है ताकि सतनामी समाज के निर्दोष आंदोलनकारियों की जेल से निः शर्त रिहा हो सके इसके लिए सड़क से संसद तक आवाज पूरे देश में गूंजेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here