Home न्यायधानी बिलासपुर सिविल कोर्ट भटगांव के न्यायाधीश श्रीमती सविता सिंह ठाकुर का स्थांतरण होने पर दी विदाई।

सिविल कोर्ट भटगांव के न्यायाधीश श्रीमती सविता सिंह ठाकुर का स्थांतरण होने पर दी विदाई।

0
सिविल कोर्ट भटगांव के न्यायाधीश श्रीमती सविता सिंह ठाकुर का स्थांतरण होने पर दी विदाई।

      ।। सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।

भटगांव 05 दिसम्बर 2024 । अभिभाषक संघ भटगांव द्वारा भटगांव न्यायालय के व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 श्रीमती सविता सिंह ठाकुर का जिला सत्र न्यायालय बिलासपुर में स्थानांतरण हो जाने से व्यवहार न्यायालय भटगांव के अधिवक्ताओं एवं न्यायालयीन स्टाप के द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया । बार व बेंच के संबंध का यादों को ताजा करते हुए विदाई दी गई। विदाई कार्यक्रम का संचालन अभिभाषक संघ भटगांव के वरिष्ठ अधिवक्ता जे. लहरे ने किया। इस अवसर पर न्यायालय के अधिवक्ताओं ने न्यायाधीश के 8 माह के दौरान न्यायालयीन कार्य में सरल,सहज व सुलभ न्यायदान की कानूनी प्रक्रिया पर अपने-अपने अनुभव व्यक्त किये। विदाई कार्यक्रम में अभिभाषक संघ द्वारा जज ठाकुर को न्याय के क्षेत्र में उतरोत्तर वृद्धि की कॉमना करते हुए साल व श्रीफल भेंट किया। न्यायालय के कर्मचारियों ने भी अपने यादें व्यक्त करते हुए स्मति चिन्ह भेंट किए। उक्त कार्यक्रम का आभार प्रकट अध्यक्ष जे.बंजारे ने किया।


इस मौके पर अभिभाषक संघ भटगांव के सचिव डगेश्वर खटकर ,रामसाय सिंह बघेल,यशपाल सिंह, एम एल चन्द्रा, रोहित बघेल,श्रीमती पुष्पा गुप्ता,श्रीमती सुनीता प्रधान,जीवनलाल कुर्रे,एस एल भारद्वाज, आर के पाण्डे ,नरसिंह साहू,जयकुमार टण्डन,बालमुकुंद दुबे, रूपेंद्र केशरवानी ,विजय देवांगन, बनवारी यादव,कृष्ण कुमार नामदेव,भागीरथी यादव,फिरित खटकर,ज्योति खटकर सहित समस्त अधिवक्तगण एवं स्टाप रीडर गीता प्रसाद कोशले,संदीप बर्मन ,नाजिर अवधेश कुमार, शोभित वैष्णव,रामेश्वर बंजारे,श्रीमती अलका खुटे,मोहर्रिर हेमचरण चोरगे,अशोक कर्ष आदि कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here