Home प्रदेश कलेक्टर धर्मेश साहू ने जिले के कार्यों की समीक्षा की।

कलेक्टर धर्मेश साहू ने जिले के कार्यों की समीक्षा की।

0
कलेक्टर धर्मेश साहू ने जिले के कार्यों की समीक्षा की।

सारंगढ़ बिलाईगढ़ 03 दिसम्बर 2024 । कलेक्टर धर्मेश साहू ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक ली। कलेक्टर ने जिले में प्रगतिरत विकास कार्यों, जनकल्याणकारी योजनाओं और लंबित शिकायतों की समीक्षा की। बैठक के दौरान कलेक्टर धर्मेश साहू ने ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, और जलापूर्ति से जुड़े कार्यों में अनावश्यक विलंब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता की शिकायतों का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर ने धान खरीदी, राजस्व प्रकरण सीमांकन, रिकॉर्ड दुरुस्ती, स्वामित्व योजना, ग्रामीण और शहरी प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, मनरेगा आदि योजनाओं और प्रगतिरत कार्यों की जानकारी ली। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अंतर्विभागीय कार्य में आपसी समन्वय से काम करें और जिले में बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था सुनिश्चित करें। बैठक के अंत में कलेक्टर धर्मेश साहू ने सभी विभागों से उनकी प्रगति रिपोर्ट मांगी और अगली बैठक तक सभी कार्यों को समय सीमा पर पूरा करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य जिले के नागरिकों को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराना है और इसके लिए सभी अधिकारी कर्मचारी ईमानदारीपूर्वक लगन से कार्य करें। इस अवसर पर जिले के अधिकारीगण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here