।। सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।
सारंगढ़ बिलाईगढ़/ सरसीवां 17 नवम्बर 2024 । मामा घर में रहकर पढ़ाई कर रहा युवक हाथी देखने गया था वहां हाथियों की चिंघाड़ के डर से अंधेरी रात में कुएं में गिर गया और कुएं में गिरने से उसकी मौत हो गई। मामला समीपस्थ ग्राम धरजरा वन परिक्षेत्र के गावं मंडलपुर का है जहां गुरुवार रात लगभग 8 बजे के आसपास जंगली हाथियों का दल जंगल से नीचे उतर रहा था हाथियों को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जंगल से लगे खेत के पास इक्कठा हो रही थी और वहां पर जंगल से लगे खेत में कुआं था । वहीं गांव से काफी लोग हाथी दल को देखने आए थे। जहां मृतक युवक हाथियों को देखने गया था। हाथियों के चिंघाड़ने की दहशत से ग्रामीणों में भगदड़ मच गई और लोग भागने लगे जहां खेत मे कुआं था रात्रि होने के कारण मृतक युवक बसंत यादव पिता दुकालू यादव कुएं में गिर गया कुंआ में गिरने से मौत हो गई। हाथी देखने पहुंचे ग्रामीणों ने कुएं में गिरे युवक को निकाल कर श्याम ढाबा व तमन्ना कपड़ा दुकान मेन रोड़ सड़क के पास लाया गया जहां आनन-फानन में मौजूद वन विभाग के शासकीय वाहन से युवक का इलाज कराने हेतु सरायपाली हास्पीटल ले जाया गया जहां युवक की मौत पहले से हो गई है।
मामला इस प्रकार है कुंऐ में गिरने वाले युवक बंसल यादव पिता दुकालू यादव महासमुंद जिले के बुंदेलाभाठा का निवासी है जहां मृतक अपने मामा गांव धरजरा में रह कर पढ़ाई करता था और धरजरा स्कूल में कक्षा 11वीं में पढ़ता था। जहां बिती गुरूवार की रात्रि मंडलपुर गांव के जंगलों में आयें हाथियों को देखने गये युवक के कुएं में गिरने से मौत की जानकारी वन विभाग परिक्षेत्र के डिप्टी रेंजर को हुई तो डिप्टी रेंजर द्वारा अपने विभागीय रेंजर को घटना से अवगत कराया वन विभाग के कर्मचारियों व सारंगढ़ से जिले के पहुचें हाथी मित्र द्वारा गुरुवार रात को हाथियों पर नजर बनाए हुए थे। जहां घरजरा मंडलपुर के ग्रामीणों को हाथियों के आने की जानकारी होने पर बड़ी संख्या में लोग हाथी देखने पहुंचे हुए थे जहां मृतक बंसत यादव भी हाथियों को देखने गया हुआ था जहां जंगल के पास लगे किसान के खेत में कुआं था। जिसका मृतक को मालूम नहीं था कि खेत में कुआं है जबकि रात्रि के समय हाथियों के चिंघाड़ने से मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई और यह बड़ा हादसा हो गया मृतक बंसत यादव के माता पिता कमाने खाने बाहर चलें गये थे । मृतक एक गरीब परिवार का है जो पढ़ाई लिखाई करने अपने मामा के घर घरजरा में रह कर पढ़ता था । जबकि घरजरा मंडलपुर वन परिक्षेत्र और गांव के निकट लगा घनघोर जंगल है जहां हमेशा हाथियों का आना-जाना होता रहता है आये दिन हाथियों का दल इसी जगंल में विचरण करते हैं गुजरते हैं। जहां बीते गुरुवार रात्रि में घरजरा मंडलपुर में हाथियों को देखने जाने की वजह से एक युवक खेत के कुएं में गिर कर अपनी जान गवां बैठा।