Home बड़ी खबर भीम आर्मी सारंगढ़ बिलाईगढ़ एवं ओबीसी महासभा के संयुक्त तत्वावधान में 4 सूत्री मांगो लेकर सौंपा गया ज्ञापन।

भीम आर्मी सारंगढ़ बिलाईगढ़ एवं ओबीसी महासभा के संयुक्त तत्वावधान में 4 सूत्री मांगो लेकर सौंपा गया ज्ञापन।

0
भीम आर्मी सारंगढ़ बिलाईगढ़ एवं ओबीसी महासभा के संयुक्त तत्वावधान में 4 सूत्री मांगो लेकर सौंपा गया ज्ञापन।

।। सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।

सारंगढ़ बिलाईगढ़ 14 नवम्बर 2024 । अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति, तथा अल्पसंख्यक समुदाय के हित एवं संरक्षण हेतु जनकल्याणकारी योजनाओ में समानुपातिक हिस्सेदारी प्रदान करने के लिए चार सूत्रीय मांगों को लेकर तहसील कार्यालय में धरना प्रदर्शन करते हुए महामहिम राष्ट्रपति के नाम से तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। मान सम्मान स्वाभिमान कि संवैधानिक लड़ाई में भीम आर्मी प्रदेश महासचिव तुलेश दास महंत , भीम आर्मी जिला अध्यक्ष सुशील अनंत , ओबीसी महासभा जिला अध्यक्ष सनीराम साहू, तुला राम साहू , निषाद समाज के ब्लॉक अध्यक्ष वेदनाथ निषाद , भीम आर्मी वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष खगेश निराला , जिला उपाध्यक्ष अमित जायसवाल , जिला महासचिव राजू रात्रे , जिला महासचिव अजय खूंटे , जिला महासचिव मनोज जांगड़े , जिला सचिव सुमन ,जिला मीडिया प्रभारी वासु बजाज , कोषाध्यक्ष अमित कुर्रे , सारंगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष निर्मल निराला , बिलाईगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष लोकेश प्रेमी , सारंगढ़ ब्लॉक सचिव अभय निराला , कार्यकर्ता राजकुमार वारे, अभिषेक निराला, जनक लहरे एवम अन्य सैकड़ों सदस्यगढ़ उपस्थित रहे!

इनकी 4 सूत्रीय मांग इस प्रकार है 1 – 2021 में लंबित जनगणना शीघ्र कराई जाए जिसमें जातिगत जनगणना सुनिश्चित हो तथा अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति और अल्पसंख्यक समुदाय पृथक कोड निर्धारित हो , उक्त आशय का प्रस्ताव केंद्र सरकार को अविलंब भेजे जानें का अनुरोध किया!

2- मंडल कमीशन की सभी सिफ़ारिश को पुर्ण रूप से लागू किया जाए, उक्त आशय का प्रस्ताव को केंद्र सरकार को अविलंब भेजे जानें का उद्देश्य सम्मिलित है!

3- छतीसगढ़ में पारित 2 दिसंबर 2022 को आरक्षण संशोधन विधेयक में महामहिम राज्यपाल का हस्ताक्षर किए जाएं, उक्त आशय का प्रस्ताव राज्य तथा केंद्र सरकार को अविलंब भेजे जानें का प्रस्ताव शामिल है!

4- छत्तीसगढ़ में पेशा कानून को पुर्ण रूप से लागू किया जाए और जल, जंगल, जमीन, प्रकृति के रखवाले आदिवासियों को जल, जंगल, जमीन का मलिक बनाया जाएं, उक्त आशय का प्रस्ताव राज्य और केंद्र सरकार को अविलंब भेजे जानें की मांग शामिल है! भीम आर्मी के जिला उपाध्यक्ष अमित जायसवाल और ओबीसी महासभा जिला अध्यक्ष सनीराम साहू ने कहा कि अगर सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करती तो आगामी समय में हम इस मुद्दे को लेकर पूरे राज्य एवं केंद्र स्तर में उठाने का कार्य करेंगे।उन्होंने आगे कहा कि देश में पूरे बहुजन वर्ग के ऊपर हो रहे अन्याय,अत्याचार, शोषण, दमन और तिरस्कार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे!