Home कसडोल कसडोल श्रमजीवी पत्रकार संघ का मासिक बैठक संपन्न

कसडोल श्रमजीवी पत्रकार संघ का मासिक बैठक संपन्न

0
कसडोल श्रमजीवी पत्रकार संघ का मासिक बैठक संपन्न

 

रिपोर्टर टेकराम कोसले

बलौदा बाजार। जिले के कसडोल ब्लॉक श्रमजीवी पत्रकार संघ का मासिक बैठक में इस माह जिनका जन्म दिन रहा ऐसे पत्रकारों को बधाई संदेश के साथ विभिन्न मुद्दों में हुई चर्चा”””कसडोल_प्रतिमाह की भांति इस माह भी बुधवार 13 नवंबर को पत्रकार सदन कसडोल में श्रमजीवी पत्रकार संघ की मासिक बैठक आहुत की हुई।बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष साहेब लाल साहू एवं संचालन सचिव सुनील तिवारी ने की।बैठक में श्रमजीवी पत्रकार संघ के सदस्य पुरुषोत्तम कैवर्त एवं हेमंत बघेल का जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं संघ के द्वारा श्रीफल,पेन भेंट कर सम्मानित किया गया। बैठक में सरकार द्वारा चल रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा एवं पारदर्शिता पर चर्चा हुई।चर्चा परिचर्चा को आगे बढ़ाते हुए संघ द्वारा पुरातात्विक शिव मंदिर नारायणपुर में मांस,मदिरा का सेवन को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित करने विभाग को पत्र लेखन करने के साथ नवनिर्मित पत्रकार सदन भवन जो बिना इंजियर की देख रेख में स्तरहीन निर्माण काम ठेकेदार द्वारा किया गया है जिसका निरस्तीकरण करने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जायेगा।वही प्रत्येक वर्ष की भांति संघ के प्रत्येक सदस्य को 31 दिसंबर तक पूर्वानुसार सदस्यता शुल्क जमा करना होगा इन प्रमुख मुद्दों के बैठक सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष साहेब लाल साहू,सचिव सुनील तिवारी, उपाध्यक्ष प्रवीण डोमने,कोषाध्यक्ष गुनीराम साहू,महेश शर्मा,केशव साहू,विजय साहू,भानु साहू,अशोक टंडन,जीवन लाल रात्रे,डेविड साय,मोती लाल बंजारे,सोमेश्वर कमलवंशी उपस्थित रहे।