अभनपुर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता – सहायिका संयुक्त मंच छत्तीसगढ़ की ओर से नौ सूत्रीय मांगों को लेकर निकाली रैली किया धरना प्रदर्शन।

-

।। सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।

रायपुर 8 नवम्बर 2024 । 8 नवम्बर को अभनपुर,जिला रायपुर छत्तीसगढ़ में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता – सहायिका संयुक्त मंच छत्तीसगढ़ की ओर से नौ सूत्रीय मांगों पर रैली धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। आमसभा के उपरांत संयुक्त मंच के नेतृत्व में पूरे अभनपुर शहर में जुलूस निकाला गया।शासकीय कर्मचारी के रूप में नियमितीकरण,जीने लायक वेतन( कार्यकर्ता के लिए 21000 रुपए और सहायिका के लिए 16800 रुपए),पेंशन ग्रेच्युटी,समूह बीमा योजना,अनुकंपा नियुक्ति,मंहगाई भत्ता,पदोन्नति, सभी केंद्रों में गैस चूल्हा और सिलेंडर तथा तीन साल से अधिक समय से पदस्थ अधिकारी/ कर्मचारियों का अनिवार्य स्थानांतरण आदि नौ सूत्रीय मांगों पर आधारित मांगपत्र एस डी एम अभनपुर को सौंपा गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरिता पाठक ( प्रांताध्यक्ष,छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ) ने किया। संचालन हेमा भारती( अध्यक्ष,प्रगतिशील आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ) ने किया।अन्य वक्ताओं में रुक्मणि साहू, मीना साहू,दुर्गा यादव,मधु टंडन, सौरा ( राज्य सचिव ,भाकपा माले रेड स्टार),पूर्व विधायक जनकलाल ठाकुर( अध्यक्ष छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा), तुहिन( संयोजक ,क्रांतिकारी सांस्कृतिक मंच और जाति उन्मूलन आंदोलन) तथा प्रसाद राव ( संयोजक जन संघर्ष मोर्चा छत्तीसगढ़) थे। आभार हेमंत टंडन( संयोजक AIKKS) ने किया।सुनीति साहू, आर एन यादव, एल के साहू( CMM) ने जन गीतों को प्रस्तुत किया।

सभी वक्ताओं ने भाजपा की मोदी और विष्णु देव साय की डबल इंजन सरकार के नारे का मखौल उड़ाया और आरएसएस – भाजपा को देश के सबसे ज्यादा महिला विरोधी बताया ।भाजपा सरकार मुख्यमंत्री के स्वागत में दिए जलाने से लेकर तमाम छोटे बड़े शासकीय काम,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकायों से करवाते हैं लेकिन इनके वेतन/ कल्याण में वृद्धि करने या इन्हें शासकीय कर्मचारी का दर्ज़ा देने में इनको सख्त आपत्ति है।आज न तो फासिस्ट भाजपा के राज में बेटियां देश में सुरक्षित हैं और न ही बेटियों को निःशुल्क और स्तरीय वैज्ञानिक शिक्षा हासिल हो रही है।विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा ने कहा था कि चुनाव में अगर भाजपा जीत जाएगी तो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकायों की सारी समस्याएं हल हो जाएंगी।छत्तीसगढ़ में एक साल से भाजपा सत्ता में है लेकिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकायों की समस्याएं जस की तस है।यहां तक कि राज्य सरकार ने आज के धरना प्रदर्शन के लिए रायपुर में अनुमति भी नहीं दिया।संयुक्त मंच ने शासन के दमन के आगे नहीं झुकने और आंदोलन को जारी रखने का संकल्प लिया।धरना प्रदर्शन में बड़ी संख्या में रायपुर जिले के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं उपस्थित थीं।कार्यक्रम को सफल बनाने में ट्रेड यूनियन सेंटर ऑफ इंडिया के साथी थान सिंह और प्रमोद का बड़ा योगदान रहा।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

आज का राशिफल देखें