रिपोर्टर टेकराम कोसले
आज दिनांक 7.11.2024 दिन गुरुवार को राज्य मुख्य आयुक्त डॉ सोमनाथ यादव एवं राज्य सचिव श्री कैलाश सोनी जी के आदेश अनुसार ,जिला शिक्षा अधिकारी श्री हिमांशु भारती जी, जिला संगठन आयुक्त श्री सूरज कसार के आदेश अनुसार ,विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद ध्रुव एवं सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी आर,के,देवांगन के आदेश अनुसार विकासखंड स्तरीय स्काउट व गाइड स्थापना दिवस हेतु शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय tundra परिसर में कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वज शिष्टाचार के साथ प्रारंभ हुआ तत्पश्चात रैली का आयोजन एवं स्थापना कब ,क्यों ,किसके द्वारा, इसके उद्देश्य आदि पर विस्तृत चर्चा हुई ।सर्वधर्म प्रार्थना के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर श्री के आर kaiwartya सर एवं विशिष्ट अतिथि आर एस चौहान (पूर्व सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी) व पी आर पुरेना( प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटगी) ,कार्यक्रम की अध्यक्षता आर बंजारे प्राचार्य उच्चतर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय tundra द्वारा संपन्न हुआ।
स्थानीय संघ कसडोल के scouter सचिव श्री जे आर बारले ,श्री बी आर ghreetlahre,श्री बी एल शाहजीत, श्री बी के कोसले, श्री आर डी मानिकपुरी , श्री एस के देवांगन
एवं गाइडर सुश्री रामेश्वरी साहू,श्रीमती लीलावती साहू, सुश्री अनुसुइया देवांगन एवं विभिन्न विद्यालयों से आए हुए स्काउट एवं गाइड आदि उपस्थित थे।