Home बड़ी खबर बिलाईगढ़ सरसीवां अंचल के 4 युवाओ का हुआ प्लाटून कमांडर में चयन सतनामी समाज को किया गौरवान्वित।

बिलाईगढ़ सरसीवां अंचल के 4 युवाओ का हुआ प्लाटून कमांडर में चयन सतनामी समाज को किया गौरवान्वित।

0
बिलाईगढ़ सरसीवां अंचल के 4 युवाओ का हुआ प्लाटून कमांडर में चयन सतनामी समाज को किया गौरवान्वित।

।। सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।

बिलाईगढ़ / सरसीवां। 01 नवंबर 2024 । बीते दिनों छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने दीपावली के पूर्व पुलिस सब इंस्पेक्टर/ प्लाटून कमांडर में चयनित अभ्यार्थियों की सूची जारी किया है जिसमें बिलाईगढ़ सरसीवां अंचल के सतनामी समाज के 4 युवाओं का चयन हुआ है। अंचल के लोगों ने नवनियुक प्लाटून कमांडर को बधाईयां देते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की है। लंबे अरसे बाद युवाओं को पद मिलने से इन युवा शक्ति में अत्यंत हर्ष व्याप्त हैं। चयनित अभ्यार्थियों से समाज के संतो महापुरुषों के विचारधारा में चलते हुए उनके कारवां को आगे बढ़ाने व समाज के जरूरतमंद के लिए हमेशा हर संभव मदद करने, समाज के युवाओं को मार्गदर्शन,प्रशिक्षण देकर उन्हें भी अच्छे मुकाम हासिल कराने की अपील और अपेक्षा की है।