Home बड़ी खबर पथर्रा (बेमेतरा) में उद्योगपतियों एवं उनके गुर्गों के जुल्म-ज्यादातियों के विरोध में एक माह से धरना-प्रर्दशन जारी। किसानों-ग्रामीणों के समर्थन में LSU शामिল हुआ।

पथर्रा (बेमेतरा) में उद्योगपतियों एवं उनके गुर्गों के जुल्म-ज्यादातियों के विरोध में एक माह से धरना-प्रर्दशन जारी। किसानों-ग्रामीणों के समर्थन में LSU शामिল हुआ।

0
पथर्रा (बेमेतरा) में उद्योगपतियों एवं उनके गुर्गों के जुल्म-ज्यादातियों के विरोध में एक माह से धरना-प्रर्दशन जारी।  किसानों-ग्रामीणों के समर्थन में LSU शामिল हुआ।

।। सिध्दार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।

रायपुर/ बेमेतरा 31 अक्टूबर 2024। लोक सिरजनहार यूनियन के जिला कमेटी मनमोहन बांधे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है ग्राम-पथर्रा, जिला-बेमेतरा में उद्योगपतियों एवं उनके गुर्गों के जुल्म-ज्यादातियों के विरोध में पिछले एक माह से धरना-प्रर्दशन जारी है।किसानों का यह धरना-प्रदर्शन में लोक सिरजनहार यूनियन [LSU] के केन्द्रीय अध्यक्ष लखन सुबोध के नेतृत्व में किया जा रहा है जहां कई संघ के पदाधिकारियों का समर्थन मिल रहा है। धरना स्थल में सभा को संबोधित करते हुए श्री सुबोध ने विस्तार से कॉरपोरेट हितों के लिए और किसानों-ग्रामीणो को बरबाद करने के पूर्व व अब के सत्ताधिशों के करतूतों पर प्रकाश डाला। LSU ने यह संकल्प दोहराया कि, पूरे छत्तीसगढ़ के विभिन्न स्थानो/ जिलो में लूट मचाए उद्योगपतियों और उनके बिके हुए राजनितिज्ञों के खिलाफ हर संघर्ष में किसानों- मजदूरों को न्याय दिलाने आंदोलन जारी रहेगा।

राजसत्ता द्वारा जनता की एकता को तोड़ने- बरगलाने के लिए जातीय-धार्मिक ध्रुवीकरण के खिलाफ LSU लोगों को जागरुक करेगा और आन्दोलन का नेतृत्व- संचालन जनता के सही नेतृत्व में चले, इसके लिये जन जागरुकता फैलाएगा। LSU की केन्द्रीय टीम द्वारा मारो में शासन (नगर पंचायत) द्वारा प्रवासी मजदूर की नंबरी जमीन को बिना मुआवजा हड़प लेने, पौसरी सिमगा समीप भैसा आदि गांवों में किसानो को लूटने-ठगने, पर्यावरण बरबाद करने के मामले पर लोगों से जानकारी संकलित किया एवं इसके लिए कारगर जन आंदोलन संगठित करने के लिए विभिन्न स्तरों पर साझा जन संघर्ष चलाने का निर्णय लिया गया।