Home बड़ी खबर सारंगढ़ जिला शिक्षा अधिकारी एल पी पटेल को तत्काल हटाने की मांग। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े जाने पर छः ‌ग आम शिक्षक संघ में भारी जन आक्रोश व्याप्त। छः ‌ग आम शिक्षक संघ के प्रदीप लहरे ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र।

सारंगढ़ जिला शिक्षा अधिकारी एल पी पटेल को तत्काल हटाने की मांग। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े जाने पर छः ‌ग आम शिक्षक संघ में भारी जन आक्रोश व्याप्त। छः ‌ग आम शिक्षक संघ के प्रदीप लहरे ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र।

0
सारंगढ़ जिला शिक्षा अधिकारी एल पी पटेल को तत्काल हटाने की मांग। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े जाने पर छः ‌ग आम शिक्षक संघ में भारी जन आक्रोश व्याप्त। छः ‌ग आम शिक्षक संघ के प्रदीप लहरे ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र।

।। सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।

सारंगढ़ बिलाईगढ़ 26 अक्टूबर 2024।शिक्षा के अधिकार के तहत् स्कूलों की क्लेम राशि निकालवाने के एवज में डी.ई.ओ. कार्यालय सारगंढ़ के आर.टी.ई. प्रभारी रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।प्राप्त जानकारी अनुसार प्रार्थी चक्रधर पटेल, ग्राम घथोरा, जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ द्वारा एन्टी करप्शन ब्यूरो, बिलासपुर में शिकायत की गई थी कि वह प्राइवेट स्कूल मेनेजमेन्ट एसोसिएशन, जिला सारंगढ-बिलाईगढ का जिला उपाध्यक्ष है। एसोसिएशन द्वारा 44 प्राईवेट स्कूलों के सत्र 2023-24 में शिक्षा के अधिकार के तहत दिये गये एडमिशन की क्लेम राशि भुगतान की फाइलें जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से डी.पी.आई. कार्यालय, रायपुर भेजकर भुगतान कराने हेतु उसे अधिकृत किये जाने पर वह जिला शिक्षाधिकारी कार्यालय, सारंगढ़ के आर.टी.ई. प्रभारी अरूण दुबे (सहायक शिक्षक) से मिला जहां उसके द्वारा प्रति स्कूल की फाईल भेजने हेतु 10,000 रु० रिश्वत की मांग की गई । प्रार्थी रिश्वत नहीं देना चाहता था अपितु आरोपी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था। शिकायत सत्यापन पर आज दिनांक 25.10.2024 को ट्रेप आयोजित कर आरोपी अरूण दुबे को जिला शिक्षाधिकारी कार्यालय, सारंगढ़ में प्रार्थी से कुल राशि का प्रथम किश्त 50,000 रु० रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपी अरूण दुबे को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा 7 पीसीएक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत् कार्यवाही की जा रही है।

इधर इस मामले को लेकर छ ग आम शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप लहरे ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि कल जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में बाबू से रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े जाने पर कड़ी निन्दा करते हुए आगे बताया कि जब से जिला शिक्षा अधिकारी एल पी पटेल ने कार्यभार ग्रहण किया है तब से छोटे छोटे कामों के लिए रिश्वत ली जाती है हमारे शिक्षक साथियों से आये दिन व्यवस्था के नाम पर निलंबन बहाली के लिए मोटी रकम रिश्वत ली जाती है । शिक्षक संघ के किसी भी पदाधिकारी को तवज्जो नहीं दी जाती जिससे पुरे जिले के शिक्षक संवर्गों में भारी जन आक्रोश व्याप्त है। जबकि छः ग सरकार के माननीय मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री ओ पी चौधरी ने किसी भी विभाग में रिश्वतखोरी नहीं चलने की हिदायत दी गई थी। उसके बाद भी यहां के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए है।जिससे पुरे जिले में जन आक्रोश व्याप्त है ऐसे रिश्वत खोर जिला शिक्षा अधिकारी एल पी पटेल को तत्काल हटाने की मांग मुख्यमंत्री से की है।