Home बड़ी खबर संविधान हमें वैज्ञानिक सोच विकसित करने प्रेरित करता है: संभागायुक्त महादेव कांवरे ।

संविधान हमें वैज्ञानिक सोच विकसित करने प्रेरित करता है: संभागायुक्त महादेव कांवरे ।

0
संविधान हमें वैज्ञानिक सोच विकसित करने प्रेरित करता है: संभागायुक्त महादेव कांवरे ।

।। सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।

रायपुर 23 अक्टूबर 2024 । आज रायपुर संभाग के पांचों जिलों के छात्रों का युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन सालेम स्कूल में आयोजित किया गया जिसमे महादेव कावरे ने कहा कि संविधान हमें वैज्ञानिक सोच विकसित करने प्रेरित करता हैं। प्रतियोगिता में बच्चों ने संसद की कैसी कार्यवाही होती है उसे प्रस्तुत किया जिसमे रायपुर जिला प्रथम, महासमुंद जिला द्वितीय स्थान पर रहा । कार्यक्रम में संयुक्त संचालक शिक्षा रायपुर श्री पांडे, संयुक्त विकास आयुक्त सरिता तिवारी, जिला शिक्षा अधिकारी सावंत भी उपस्थित रहे ।