बलौदा बाजार। बहुजन समाज पार्टी छत्तीसगढ के तत्वधान में बलौदा बाजार प्रदर्शन के दौरान हुई आगजनी मामले में सतनामी समाज के जेल में बंद निर्दोष लोगो की निशर्त रिहाई के लिए अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन जारी। बलौदा बाजार में प्रदर्शन के दौरान घटित आगजनी मामले में सतनामी समाज के निर्दोष लोगों को जेल ने बंद कर रखा है । दरअसल 10 जून बलौदा बाजार घटना से कुछ दिन पहले 15 मई को अमर गुफा में सतनामी समाज के प्रतीक चिन्ह जैतखाम को काटा गया था जिसमें पुलिस द्वारा तीन बिहारी को गिरफ्तार किया गया, जिससे सतनामी समाज संतुष्ट नहीं थे असली अपराधी को गिरफ्तार करने के मांग के साथ सीबीआई जांच के लिए समस्त सतनामी समाज के लोगो के द्वारा शांति रुप से जिला बलौदा बाजार में आंदोलन किया जा रहा था। जिसमे सतनामी समाज के हजारो लोग आंदोलन में शरीक होने के उद्देश्य से आए थे। लेकिन उसी भीड़ में तथाकथित मनुवादी पार्टियों के लोगो ने घुस कर उस आंदोलन में अपने मनसूबे को करने में सफल हुए लेकिन इस बात से अनभिज्ञ सतनामी समाज के लोगो के माथे पर सारा का सारा इल्जाम मढ दिया गया। शासन प्रशासन ने अपनी गलती छुपाने के लिए निर्दोष लोगो को सरे आम पीटते हुए उनको घरों से उठा उठाकर प्रताड़ित करते हुए जेल के सलाखों के पीछे डालने का काम किया।
जब यह बात बहुजन समाज पार्टी के संज्ञान में आया तो बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश के सभी नेतागण छत्तीसगढ़ के राज्यपाल और मुख्यमंत्री से मिलकर इसमें निरंकुश लगाने की मांग की गई और उनसे निवेदन किया गया की निर्दोष लोगो की गिरफ्तारी न किया जाए लेकिन भाजपा की तानाशाही सरकार कांग्रेस की तरह ही तानाशाह रवैया दिखाने लगी और 4 महीने बीत जानें के बाद भी निर्दोष लोगो को रिहा नहीं किया गया। समाज के आनबान शान को ध्यान में रखकर निर्दोष लोगों की रिहाई के लिए बहुजन समाज पार्टी के द्वारा आज से जिला बलौदा बाजार में धरना प्रदर्शन अनिश्चितकाल के लिए टेंट पंडाल झण्डे डंडे के साथ ताना हुआ था । लेकिन शासन प्रशासन को बहुजन समाज पार्टी से डर लगने लग गया सत्ता की कुर्सी हिलने लगी और इस डर का आलम ये रहा है कि बहुजन समाज पार्टी छत्तीसगढ के तत्वधान में होने वाले इस आंदोलन को महज 3 दिवस में खत्म करने का तानाशाही रवैया अपनाया जा रहा है। लेकिन बहुजन समाज पार्टी चुप रहने वाली नही है जब तक सतनामी समाज के निर्दोष लोगों को रिहा नहीं किया जाता है तब तक बहुजन समाज पार्टी सरकार को चैन से बैठने नहीं देगी यह आन्दोलन अलग अलग स्वरूप में चलाया जाएगा जब तक की सतनामी समाज के निर्दोष लोगों को रिहा नही कर दिया जाता तब तक आप सब ज्यादा से ज्यादा संख्या में सहयोग प्रदान करे।