कसडोल। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसडोल का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें अस्पताल की व्यवस्थाओं से संतुष्ट हुए प्रसन्नता जाहिर किया। मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं ओपीडी, आईपीडी, पोषण पुनर्वास केन्द्र, डेंटल, फिजियोथैरेपी, पैथोलॉजी लैब, एक्सरे कक्ष, ट्रामा सेन्टर, ऑफिस, एनआरसी एव वार्ड में भर्ती मरीजों से हाल चाल जाना, हॉस्पिटल की साफ सफाई एव मरीजों को प्राप्त स्वास्थ्य सुविधाओं से संतुष्टि जाहिर की गई।
अस्पताल में एनेस्थेसिया विशेषज्ञ की कमी को दूर करने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बलौदाबाजार को डीएमएफ मद से भर्ती करने के निर्देश दिया गया। स्वास्थ्य मंत्री के निरीक्षण के दौरान सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े, जिलाध्यक्ष सनम जांगड़े, प्रदेश महामंत्री श्याम बाई साहू, अन्य पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल, सीएमएचओ डॉ. आर. के. अवस्थी, बीएमओ डॉ. रविशंकर अजगल्ले, डा. वंदना भेल स्त्री रोग विशेषज्ञ, डीपीएम सृष्टि शर्मा एवं सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।