पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद द्वारा छत्तीसगढ़ में नामांकित हुए राज्य सदस्यों को दिए गए नियुक्ति-पत्र।

-

।। सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।

रायपुर / बिलासपुर 17 अक्टूबर 2024 । आज 17 अक्टूबर को रेड डायमंड होटल तोरवा बिलासपुर में पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद (MOEFCCPC) का प्रथम सम्मेलन आयोजित किया गया। जहां परिषद के अलावा बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। परिषद के द्वारा छत्तीसगढ़ से नामांकित हुए राज्य सदस्यों को नियुक्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर परिषद् के वाइस चेयरमैन उदयन कुलश्रेष्ठ, केंद्रीय सचिव शिवम शर्मा, सेन्ट्रल मीडिया हेड जौहर ज़ैदी के अलावा परिषद के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। इस मौके पर वहाँ परिषद् के कार्यों को देखते हुए देशभर से सदस्यों के जुड़ने की संख्या बढ़ती देखी जा रही है तो वही काउंसिल “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत जल्द देशभर में लगभग 5 करोड़ पेड़ लगाने की मुहिम में गंभीर दिख रहा है।

परिषद् के वाईस चेयरमैन उदयन कुलश्रेष्ठ ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री द्वारा शुरू हुई मुहिम” एक पेड़ माँ को नाम” के लिए परिषद भी पर्यावरण को लेकर गंभीर है और इसीलिए परिषद द्वारा 5 करोड़ पेड़ लगाने की मुहिम को लेकर देशभर से लोग इससे जुड़कर इस मुहिम का हिस्सा बन रहे हैं। साथ ही उन्होंने परिषद द्वारा संचालित होने वाले कार्यक्रम “पर्यावरण योद्धा अवार्ड के बारे में बताया जिसमें पर्यावरण संरक्षण के ऊपर कार्य कर रही संस्थाओं को परिषद द्वारा सम्मानित किया जायेगा। परिषद् द्वारा देशभर में 5 करोड़ पेड़ लगाने एवं पर्यावरण संरक्षण की मुहिम को तेजी से लागू किया जा रहा है। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य से नियुक्त राज्य सदस्य सुमित कुमार, अंकित गुप्ता, मानस यादव ,सुरेंद्र कुमार पांडेय, धर्म तिवारी सहित अन्य सभी सदस्य उपस्थित थे । नव नियुक्त सदस्य काफी उत्साहित एवं परिषद द्वारा किए जा रहे कार्यों के लिए अपने आपको गौरांवित महसूस करते दिखे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

आज का राशिफल देखें