17 अक्टूबर से धमनी में. अखंड नवधा रामायण समारोह का आयोजन।

-

जिला ब्यूरो चीफ/तोषन प्रसाद चौबे/ सिध्दार्ध न्यूज़

विकास खंड पलारी से 15 किलोमीटर पूर्व वन आच्छादित गांव धमनी के स्कुल पारा में समस्त ग्रामवासी गणों द्वारा” प्रतिवर्षा नुसार *श्री रामचरितमानस मानस आधारित अखंड रामायण समारोह का आयोजन किया गया है। दिनांक 17/10/2024 गुरुवार से 26/10/2024 शनिवार तक अविरल गति से संगीत मय भजन प्रवचन का बिना रुके श्री राम दरबार में कार्यक्रम जारी रहेगा। अत्यंत खुशी की बात है कि, आठ दिवस और रात्री भोजन ब्यवस्था क्रमशः श्री इतवारी निषाद, मनोहर निषाद, सहेली महिला समुह, श्री संत कुमार साहु, रिटायर्ड फौजी श्री टी आर ध्रुव जी, अश्विनी निषाद, गोवर्धन निषाद एंव नवम दिवस में रामायण समिति स्कुल पारा धमनी द्वारा भोजन ब्यवस्था किया जाएगा।
आप सभी श्री रामायण प्रेमी मंडली गणों भाईओं बहनो और श्रोताओं श्री रामचरितमानस के प्रेमिओं से निवेदन है कि इस अवसर पर आपके आगमन हेतु सादर अनुरोध है। रामायण समारोह में दुर दराज से आने वाले मंडलियों से अनुरोध है कि, मोबाइल नंबर 7089916023 और 9754681113 पर सुनिश्चित आगमन की जानकारी दिजिएगा।रामनारायण यादव संचालक एंव सह-संचालक राम किशन निर्मलकर, रवि पैकरा और सरंक्षक-पीलाराम निर्मलकर, मिनेंद कुमार यादव, नरसिंह निषाद सहित द्रोण पटेल, रायसिंह पैकरा, कतुलपटेल, बहादुर सिंह पैकरा, द्वारिका निषाद, भीखम पैकरा, परमेश्वर निषाद ये रामायण समिति के प्रमुख जन सहित समस्त मानस मंडली धमनी स्वागत मे आप के प्रतीक्षा में है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

आज का राशिफल देखें