Home कसडोल संगोष्ठी में युवाओं को बताया गया नशे के दुष्परिणाम

संगोष्ठी में युवाओं को बताया गया नशे के दुष्परिणाम

0
संगोष्ठी में युवाओं को बताया गया नशे के दुष्परिणाम
संगोष्ठी में युवाओं को बताया गया नशे के दुष्परिणाम

                                || SN NEWS रिपोटर गोपेश्वर साहू बिलाईगढ़ ||

जिला जनसंपर्क कार्यालय
बलौदाबाजार भाटापारा
समाचार

संगोष्ठी में युवाओं को बताया गया नशे के दुष्परिणाम

बलौदाबाजार,16अक्टूबर 2024/कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश में जिले के युवाओं को नशा से बचाने नशामुक्त भारत अभियान अंतर्गत नई दिशा कार्यक्रम के माध्यम से लगातार जागरूकता शिविर का आयोजन किए जा रहे हैं । इसी तारतम्य में बुधवार को शासकीय बृजलाल वर्मा महाविद्यालय पलारी में संगोष्ठी क़ा आयोजन कर छात्र -छात्राओं को नशे के दुष्प्रभाव के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। संगोष्ठी में लगभग 177 छात्र -छात्राओं ने भाग लिया।

 

संगोष्ठी में युवाओं को बताया गया नशे के दुष्परिणाम

संगोष्ठी में बताया गया कि नशा एक ऐसी बुराई है जो हमारे सम्पूर्ण जीवन को नष्ट कर देती है। नशे की लत से पीड़ित व्यक्ति परिवार के साथ समाज पर बोझ बन जाता है। सरकार द्वारा इन पीड़ितों को नशे के चंगुल से छुड़ाने के लिए नशामुक्ति अभियान चलाती है, शराब और गुटखे पर रोक लगाने का प्रयास करती है। कुछ व्यक्ति ऐसे है जिनकी दिन की शुरुआत नशे से होती है एवं रात को नशा लेकर सोते है। ऐसे व्यक्ति नशे का आदि हो जाते हैं एवं उनका जीवन नशे में ही सिमट जाता है। बताया गया कि नशे से छुटकारा हेतु समाज कलयाण विभाग द्वारा जिले में नशामुक्ति केंद्र संचालित किया जा रहा है जिसमें रहने की व्यवस्था सहित दवा, मनोचिकित्सक की भी व्यवस्था है।

 

संगोष्ठी में युवाओं को बताया गया नशे के दुष्परिणाम

इस अवसर पर उपसंचालक समाज कल्याण अरविन्द गेडाम, महाविद्यालय के प्राचार्य सहित समाज कल्याण विभाग के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।
क्रमांक/52/