Home बड़ी खबर अखंड ब्राह्मण समाज सेवा समिति पलारी का बैठक संपन्न ।

अखंड ब्राह्मण समाज सेवा समिति पलारी का बैठक संपन्न ।

अखंड ब्राह्मण समाज सेवा समिति पलारी का बैठक संपन्न ।

जिला ब्यूरो चीफ /तोषन प्रसाद चौबे /सिध्दार्थ न्यूज़

अखंड ब्राह्मण समाज सेवा समिति के दशहरा मिलन समारोह नगर पुरोहित पंडित राहुल पाण्डेय एवम श्रीमती यशप्रभा पाण्डेय के तत्वाधान में पलारी के शिक्षक सदन में संपन्न हुआ । प्रदेश अध्यक्ष योगेश तिवारी ने बताया कि विप्र एकीकरण एवम समाज उत्थान हेतु कार्य करना है। उपरोक्त कार्यक्रम में पलारी बलौदाबाज़ार सहित आसपास के गांव के विप्र सम्मिलित हुए । कार्यक्रम के शुभारंभ विशिष्ट अतिथि श्रीमती सविता शर्मा,श्रीमती मल्लिका मिश्रा श्रीमती श्वेता मिश्रा,श्रीमती लता पाण्डेय एवम पंडित एस पी तिवारी के द्वारा द्वीप प्रज्वलन एवम भगवान परशुराम के पंचोपचार पूजन तथा आरती से किया गया । प्रदेश अध्यक्ष योगेश तिवारी ने अपने उदबोधन में उपस्थित लोगो को संगठित होकर विप्र एकीकरण एवम समाज तथा सनातन धर्म उत्थान हेतु कार्य करने के लिए आह्वान किया । संगठन में सर्व सम्मति से पलारी जनपद कार्यकारी पदाधिकारियों का मनोनयन किया गया जिसमें मुख्य प्रकोष्ठ में दीनानाथ उपाध्याय को संयोजक, पदमाकर मिश्रा उपाध्यक्ष,अनिरुद्ध मिश्रा को सचिव व युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष भागवताचार्य पंडित राहुल पाण्डेय अध्यक्ष,सत्यनारायण शर्मा उपाध्यक्ष ,दीपक तिवारी सचिव, नारीशक्ति प्रकोष्ठ श्रीमती फाल्गुनी मिश्रा एवम श्रीमती शीला शुक्ला को संयोजक,श्रीमती यशप्रभा पांडेय अध्यक्ष, श्रीमती स्वेता देवी पाण्डेय उपाध्यक्ष श्रीमती ईश्वरी देवी तिवारी सचिव श्रीमती रोशनी शर्मा सह सचिव के पद पर व तोषन प्रसाद चौबे को मीडिया प्रभारी मनोनीत किया गया उपरोक्त अवसर पर श्री रमाशंकर मिश्रा ,ऋषभ चौबे,शिव कुमार शर्मा,गोपाल कृष्ण पाण्डेय,केशव प्रसाद तिवारी,कुलेश्वर प्रसाद तिवारी,रोशन चौबे,सूर्यकांत तिवारी,सत्यनारायण शर्मा,भाग्यराज शर्मा,शिवम मिश्रा,विनय शर्मा ,सुमित तिवारी,प्रीतम पाण्डेय ,संतोष शुक्ला,सिद्धांत पाण्डेय ,सुनीता तिवारी,रितिका पांडेय,तुकेश्वर मिश्रा,भूषण त्रिवेदी,दीनानाथ उपाध्याय आदि उपस्थित थे ।कार्यक्रम के सफल संचालन पंडित राहुल पाण्डेय एवं आभार प्रदर्शन श्रीमती यशप्रभा पांडेय जी ने किया ।