प्रधानमंत्री आवास योजना से संबधित जानकारी के लिए हेल्पलाईन नंबर 07727-299800 जारी अन्य अनजान नंबरों से रहे सावधान

-

जिला ब्यूरो चीफ /तोषन प्रसाद चौबे /सिध्दार्थ न्यूज़

आमजनों को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) से संबधित किसी प्रकार के जानकारी एवं अन्य किसी भी प्रकार धोखाधडी से बचाने हेतु जिला पंचायत द्वारा हेल्प लाईन नंबर 07727-299800 जारी किया गया है। जिसके माध्यम से हितग्राही के नाम,किश्त के संबंध में जानकारी,आवास निर्माण के संबंध में जानकारी, आवास के संबंध में किसी प्रकार की सहायता/सुझाव प्राप्त कर सकते है। इसके साथ ही किसी भी व्यक्ति अथवा अधिकारी/कर्मचारी द्वारा आवास योजना के नाम से अवैध राशि की मांग करने अथवा अन्य किसी समस्या/शिकायत हो तो इस नंबर में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक कॉल कर समस्या/शिकायत दर्ज करा सकते है। जिसका शीघ्र निराकरण किया जावेगा।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

आज का राशिफल देखें