Home बड़ी खबर पिकअप और मोटरसाइकिल के आमने सामने टक्कर बाइक सवार पिता की मौत एवं पुत्री घायल।

पिकअप और मोटरसाइकिल के आमने सामने टक्कर बाइक सवार पिता की मौत एवं पुत्री घायल।

0
पिकअप और मोटरसाइकिल के आमने सामने टक्कर  बाइक सवार पिता की मौत एवं पुत्री घायल।

।। सिध्दार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।

बिलाईगढ़ 05 अक्टूबर 2024 । अनुविभाग मुख्यालय बिलाईगढ़ के समीप धनसीर मार्ग में मोटरसाइकिल और पिकअप के आमने-सामने टक्कर से 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई एवं दुपहिया में बैठे उनकी 8 वर्षीय पुत्री घायल हो गई। प्राप्त समाचार के अनुसार बिलाईगढ़ से धनसीर मार्ग में 2 किलोमीटर दूर राइस मिल के पास आज दोपहर पिकअप क्रमांक सीजी /11 /बी एल/ 4105 तथा मोटर साइकिल प्लेटिना क्रमांक सीजी/22/ आर /8326 के आमने-सामने टकरा जाने से बाइक चालक मृतक सेतकुमार यादव पिता दलपति यादव उम्र 40 वर्ष ग्राम सराईपाली का घटना स्थल में ही दर्दनाक मौत हो गई। वही दुपहिया में पीछे बैठी उनकी 8 वर्षीय पुत्री रुक्मणी यादव दूर छिटक कर गिरने से घायल हो गई । थाना बिलाईगढ़ के एस आई प्रकाश रजक ने बताया कि दुर्घटना कारित पिकअप को घटनास्थल से ही जब्त कर लिया गया है तथा ड्राइवर फरार है मृतक के लाश को पंचनामा एवं पोस्टमार्टम के पश्चात उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है तथा थाना बिलाईगढ़ में धारा 279 ,337, 304,(ए) के तहत मामला पंजी बद्ध कर पुलिस विवेचना जारी है ।