
कसडोल। कलेक्टर ने बिना किसी वैध अनुमती से जिले में संचालित निजी अस्पताल, क्लीनिक और पैथोलॉजी लैब सेंटरों पर कार्यवाही के निर्देश दिए थे, जिसके तत्वधान में कसडोल ब्लॉक के अन्तर्गत अवैध रूप से संचालित क्लीनिक, हॉस्पिटल, पैथोलॉजी लैब एव झोलाछापों डॉक्टरों के दवाखाना में SDM BMO SDOP के संयुक्त टीम बनाकर SDM कसडोल भूपेंद्र अग्रवाल के मार्गदर्शन में संयुक्त टीम के द्वारा औचक निरीक्षण कर कार्यवाही किया गया, इससे पहले भी कसडोल BMO डॉ रविशंकर अजगले द्वारा निरीक्षण एव नोटिस देकर अंतिम चेतावनी दिया गया था, परन्तु झोलाझाप एव क्लीनिक, हॉस्पिटल, पैथोलॉजी लैब संचालक द्वारा फिर से खुलेआम संचालित किया जा रहा था, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ.रविशंकर अजगले ने बताया की सयुक्त टीम ने आज निम्नलिखित जगह पर छापा मारते हुए त्वरित कार्यवाही किया एवं कार्यवाही निरंतर जारी रहेगा।
संयुक्त टीम द्वारा निम्नलिखित जगहों में छापामारी किया गया
कसडोल :-
1.त्रिवेदी क्लीनिक
2.कबीर पैथालॉजी सिटी डेंटल केयर
3.क्योर वे e -क्लीनिक
छाछी:-
1.वाशु पैथोलेजी _ बंद
2.ओम हेल्थ केयर_बंद
कटगी:-
1.धनवंतरी क्लिनिक
2.गायत्री क्लिनिक _बंद
3.वर्मा पैथोलैजी _बंद
4.देवागन क्लिनिक _बंद
5.आरोग्य क्लिनिक _बंद
6.आशा क्लिनिक
कोसमसरा :-
01 डांडेकर क्लिनिक
नर्सिंग होम एक्ट के तहत पंजीयन न होने एव आवश्यक कागजात न होने के कारण सील किया गया :-
1.त्रिवेदी क्लिनिक कसडोल
2.विश्वास क्लिनिक कसडोल
3.आशा क्लिनिक कटगी
4.डांडेकर क्लिनिक कोसमसरा
संयुक्त टीम में शामिल हुए अधिकारी कर्मचारी
:-
ईश्वर केवट नायब तहसीलदार,
डॉ चंद्रकांत कुर्रे, चिकित्सा अधिकारी
विक्की वर्मा, कांस्टेबल
कोमल साहू सुपरवाईजर,
इत्यादि टीम में शामिल रहे।