पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भंडारा – गोंदिया क्षेत्र का आब्जर्वर की मिली जिम्मेदारी ।

-

।। सिध्दार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।

रायपुर 05 अक्टूबर 2024 । आरंग विधानसभा के पूर्व विधायक व छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया आज भंडारा में आयोजित जिला कांग्रेस कमेटी की संगठनात्मक बैठक में महाराष्ट्र की 3 विधानसभा सीटों की समीक्षा की। विदित हो की डॉ. डहरिया को शीर्ष नेतृत्व द्वारा आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भंडारा – गोंदिया लोकसभा क्षेत्र का आब्जर्वर की जिम्मेदारी मिली है।

 

बैठक में लोकसभा के समन्वयक राजूभाऊ पालीवाल, भंडारा-गोंदिया सांसद डॉ. प्रशांत यादोराव पडोले, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन पंचभाई, पूर्व विधायक अनिल बावनकर, जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री गंगाधर जिभकाटे, प्रदेश संघटन महासचिव जिया पटेल, जिला उपाध्यक्ष सफी लद्दानी, जिला महिला अध्यक्ष जयश्री बोरकर, युवा काँग्रेस अध्यक्ष पवन वंजारी, पूर्व अध्यक्ष प्रेमसागर गणवीर, जिला पंचायत सभापती रमेश पारधी, स्वाती वाघाये, प्रशांत देशकर, सहित काँग्रेस पार्टी के सभी ब्लॉक ओर शहर अध्यक्ष ओर कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।पदाधिकारियों ने आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के संदर्भ में कांग्रेस की रणनीति और संगठन को और सुदृढ़ बनाने व पार्टी की विचारधारा से अधिक से अधिक संख्या में लोगों को जोड़ने पर चर्चा की साथ ही बूथ स्तर पर कार्य योजना की रूपरेखा पर विचार-विमर्श किया गया। चुनावों में कांग्रेस के प्रदर्शन को बेहतर करने और गठबंधन की जीत का संकल्प भी लिया गया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

आज का राशिफल देखें