जिला ब्यूरो चीफ /तोषन प्रसाद चौबे /सिध्दार्थ न्यूज़
समाज कल्याण विभाग द्वारा आज नगर भवन में बुजुर्गो का सम्मान एवं स्वास्थ्य परीक्षण कर अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया गया। जिसमें विभिन्न विकासखंड से आएं 155 बुजुर्गो का सम्मान फूल,श्रीफल एवं साल भेंट कर किया गया। इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष सुमन योगेश वर्मा,कलेक्टर दीपक सोनी सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि गण बड़ी उपस्थित रहे। कलेक्टर दीपक सोनी ने सभी वृद्धजनों से मिलकर अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस की बधाई देते हुए उनके हाल चाल का जायजा लिया। उक्त कार्यक्रम में सभी वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
इसके अतिरिक्त मानसिक स्वास्थ्य,नशा मुक्ति अभियान एवं पारिवारिक विवाद के संबंध में जानकारी दी गई। इस अवसर पर 34 किसानों को खरीफ वर्ष का बीमा पालिसी प्रदान किया गया है। इस मौके पर उप संचालक कृषि दिलीप नायक, सखी वह स्टॉप सेंटर से सुश्री तुलिका परगाहनिया,स्वास्थ्य विभाग को टीम सहित समाज कल्याण विभाग के अधिकारी कर्मचारी गण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।