Home कसडोल रक्त दान महादान को सार्थक करता राज सोनी । अब तक 36 बार कर चुके है नि: शुल्क रक्त दान ।

रक्त दान महादान को सार्थक करता राज सोनी । अब तक 36 बार कर चुके है नि: शुल्क रक्त दान ।

0
रक्त दान महादान को सार्थक करता राज सोनी । अब तक 36 बार कर चुके है नि: शुल्क रक्त दान ।

बलौदा बाजार। जिले के कसडोल नगरवासी राज सोनी नि:शुल्क रक्त डोनर के नाम से जाना जाता है। जब भी किसी मरीज को ब्लड की जरूरत होती है , राज सोनी सहर्ष रक्त दान करने पहुंच जाता है। बतादे कि राज सोनी एक सामाजिक और धार्मिक कार्यकर्ता भी है । नगर में होने वाले सामाजिक कार्यक्रमों और धार्मिक कार्यक्रमों में उनका सेवा कार्य सबका लोकप्रिय बना दिया है। छोटा सा व्यवसाय चला कर अपना परिवार चलाने वाला राज सोनी दिल के बहुत अमीर है। कभी किसी को मना नही करता चाहे रक्त दान की बात हो, सामाजिक कार्यक्रम हो या धार्मिक कार्यक्रम ये सहर्ष शामिल होकर अपना उपस्थिति दर्ज करते है।
राज सोनी बीते दिवस जिला अस्पताल बलौदा बाजार में जलशिव नामक व्यक्ति को रक्त दान कर अब तक 36 वा बार रक्त दान कर अपना एक रिकॉर्ड बनाने की ओर बढ़ रहा है।
राज सोनी बजरंगबली और शिव भक्त के नाम से भी नगर ने प्रसिद्ध है। आज के सेल्फिश युग में लोग अपनो का साथ नही देते उस दौर में राज सोनी का किसी भी अपरिचित मरीज के लिए नि:शुल्क रक्त दान करना एक शौक बन गया जो अपने आप में इंसानियत की महानता को प्रदर्शित करता है। अपने सेवा कार्यों में ये अपनी घरेलू समस्या को कभी नही लाते करना है मतलब करना है ऐसे जिद्दी रक्त दाता राज सोनी किसी परिचय का मोहताज नही है।
इनके ऐसे कार्यों में उनके परिवार और मित्रो का सहयोग हमेशा रहता है।