Home बड़ी खबर पी एम श्री प्राथमिक शाला छड़िया में, शिक्षा सचिव ने किया निरीक्षण*

पी एम श्री प्राथमिक शाला छड़िया में, शिक्षा सचिव ने किया निरीक्षण*

पी एम श्री  प्राथमिक शाला छड़िया में, शिक्षा सचिव ने किया निरीक्षण*

जिला ब्यूरो चीफ/तोषन प्रसाद चौबे/सिद्धार्थ न्यूज़

शिक्षा सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी छ.ग.शासन ने छड़िया (पलारी)का आक्समिक निरीक्षण किया। जिसमे माध्यमिक शाला छड़िया में बच्चो के गणवेश के क्वालिटी के साथ मध्यान्ह भोजन, शिक्षा गुणवत्ता पर चर्चा कर बच्चो से गणित के प्रश्न हल कराये गए। पीएमश्री प्राथमिक शाला छड़िया के प्रत्येक कक्षा का निरीक्षण किया तथा शिक्षा गुणवत्ता हेतु बच्चों से प्रश्न पूछे गये।कक्षा में बैठकर बच्चों से सरल सहज रूप से बातचीत करते हुए बच्चो के साथ बैठकर मध्यान्ह भोजन किये। एवं घनश्याम प्रसाद वर्मा शिक्षक से, पीएमश्री स्कूल होने से मिलने वाली सुविधाओं के बारे चर्चा किये गये।अध्यापन कराने के तरीके (नवाचार) की प्रशंसा किये। हाई स्कूल छड़िया में बालिकाओं से सरस्वती सायकल योजना अंतर्गत मिलने वाली सायकल की गुणवत्ता पर चर्चा किये तथा उनके पढ़ाई एवं केरियर पर चर्चा करते हुए अच्छा से पढ़ाई करने को कहा गया। साथ मे जिला शिक्षा अधिकारी श्री हिमांशु भारती, समग्र शिक्षा जिला परियोजना अधिकारी श्री एम.ब्रम्हणी, सहायक संचालक श्री के.के.गुप्ता, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के.एन. वर्मा,एपीसी जाहिर अब्बास, सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सतीश महेश्वरी,नरेश वर्मा, विकासखंड समन्वयक जे.एल. जोशी,संकुल प्राचार्य मिनी बारले, संकुल समन्वयक मुकेश कुमार साहू उपस्थित थे।