।। सिध्दार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।
सारंगढ़ 26 सितंबर 2024 । छग कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले प्रदेश के शासकीय सेवकों को मोदी की गारंटी के तहत केंद्र के समान देय तिथि से चार प्रतिशत महंगाई भत्ता जुलाई 2019 से देय तिथि पर लंबित महंगाई भत्तों के एरियर्स राशि का सी पी एफ खाते में समयोजन करने, क्रमोन्नति वेतन विसंगति दूर करने को लेकर 27 सितंबर को कलम बंद काम बंद हड़ताल किया जायेगा। जिसमें छग आम शिक्षक संवर्ग संघ भी खुला समर्थन करते हुए प्रदेश के शिक्षक संवर्गों को शामिल होने की अपील की है। संघ के प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप लहरे ने उक्त बयान जारी करते हुए बताया कि उनका संगठन कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आंदोलन का समर्थन करता है।