।। सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।
जांजगीर चांपा 24 सितंबर 2024 । बीते सप्ताह जिला बलौदाबाजार ,तहसील कसडोल के सेमरा ,बरपाली (पैत्रिक गांव) निवासी इंजीनियर रेवा लाल कुर्रे की मौत हुई जिनकी लाश को सूचना के आधार पर पुलिस ने
जांजगीर जिले के नवागढ़ ब्लॉक के किरीत के नाले से बरामद की थी। परिजनों के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आ गई है जिसमें इंजिनियर रेवा की मौत सिर पर गहरे चोंट लगने से हुई है। परिजनों ने इनकी मौत को संदिग्ध बताते हुए घटना की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है। परिजनों ने जांजगीर पुलिस अधीक्षक को दिए ज्ञापन में बताया की जांजगीर लोकसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी व् समाजसेवी जिनका निवास स्थान विद्या नगर वार्ड नंबर 19, जांजगीर के निवासी थे । वे दिनांक 16/09/2024 को प्रातः 06 बजे के लगभग घर से निकल गए थे। उनके छोटे बेटे ने सुबह 07:02 मिनट में कॉल किया था कोई रेस्पॉस नहीं आया फिर उन्होंने 07:04 बजे कॉल किया जिसमें बात ये हुई कि उनके बेटे ने बोला मुझे बस स्टैंड या रेलवे स्टैंड छोड़ दो उन्होंने बोला मैं रायगढ़ निकल रहा हु एंजेल को उठा दो इतना कह कर रख दिए । पुनः 07:27 मिनट में दूसरी बार उन्होंने कॉल किया और बोले कि एंजेल उठा कि नहीं फिर उनके बेटे ने बोला उठ गया है जा रहे है यही बात हुई उसके बाद फिर पूरे दिन घर में किसी से और कोई बात नहीं हुई फिर उनके मंझले बेटे के द्वारा जानकारी लेने के लिए कि कहा उसी दिन 16/09/2024 को रात्रि 08:48 मिनट में फ़ोन किया गया मोबाइल पर रिंग गई पर कोई रेस्पोंस नहीं मिला उसके बाद घर में किसी से कोई बात नहीं हुई। दूसरे दिन 17/09/2024 को सुबह 11: 38 मिनट में उनके बेटी दमाद इंजीनियर सचिन मधुकर को नवागढ़ पुलिस द्वारा कॉल के माध्यम सुचना मिली कि आप इनको कैसे जानते है उन्होंने कहा मैं उनका दामाद हूं फिर उन्होंने उनका नाम लेकर ग्राम कीरित के शाखा नहर में उनके शव को बहते पानी से बरामद किया जाना बताया गया एवं उक्त शव को गाँव के ‘लोगो द्वारा बाहर निकालना बताया गया जिस पर इंजी. सचिन मधुकर के द्वारा तत्काल रिक्वेस्ट किया गया कि परिवार कि अनुपस्थिति में शव को वहाँ से नहीं उठाया जाना था।
परिवार के लोगों ने पुलिस से आधे घंटे में पहुंच जाने की बात कही परन्तु परिवार के पहुंचने से पहले ही लावारिस शव बता कर पोस्टमार्टम हेतु स्वास्थ केंद्र नवागढ़ ले जाया गया। यह सब स्थानीय पुलिस द्वारा परिवार को अनदेखा कर जल्दबाजी में लापरवाही पूर्वक कार्यवाही किया जाना संदिग्ध परिस्थितियों की घटना को साबित करती है । पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से परिजन असंतुष्ट हुए एवं परिजन सीधे नवागढ़ अस्पताल आने को कहा गया जहां पर पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम के पहले परिवार के सदस्य गण के द्वारा शव को देखने पर मालूम हुआ कि सिर पर प्राण घातक हमला करने का गहरा निशान पाया गया एवं फटे वस्त्र को देखते हुए किसी के द्वारा घटना को अंजाम देने का संदेह व्यक्त किया गया है। परिजनों ने बताया की मृतक रेवा की बेरहमी से किसी धारदार हथियार से बार बार वार कर हत्या कर उनके शव को ग्राम किरित (नवागढ़) की छोटी नहर के पास गुमराह करने के लिए फेंक दिया गया ताकि इसे दुर्घटना का रूप दिया जा सके और पुलिस इस मामले की लीपापोती कर रही है परिजनों ने स्थानीय पुलिस पर गुमराह करने का भी आरोप लगाया है। जिस पर नवागढ़ पुलिस की कार्यप्रराणी से असंतुष्ट जाहिर करते हुए उच्च स्तर पर जाँच की मांग की है । परिजन चाहते हैं कि उनके परिवार को उचित न्याय मिले इसके लिए परिजनों ने पुलिस अधीक्षक जांजगीर को घटना की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है ।