।। सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।
भटगांव 22 सितंबर 2024 । 21 सितम्बर शनिवार को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली तथा छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़ छ.ग.के अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार जैन के मार्गदर्शन में अध्यक्ष श्रीमती सविता सिंह ठाकुर तालुका विधिक सेवा समिति भटगांव के द्वारा शनिवार को तृतीय नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया तथा व्यवहार न्यायालय परिसर भटगांव में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन भी किया गया। जिसमें उपस्थित सभी सदस्यगणों को लोक अदालत एवं विधिक सहायता एवं विभिन्न नियमों एवं अधिनियमों के सम्बंध में विधिक जानकारी दिया गया। दिनांक 21/09/2024 को व्यवहार न्यायालय भटगांव में आयोजित इस वर्ष के तृतीय नेशनल लोक अदालत में कुल- 377 लंबित प्रकरणों को सुनवाई हेतु रखा गया था जिसमें से कुल- 121 लंबित प्रकरणों का निराकरण किया गया।
आयोजित उक्त तृतीय नेशनल लोक अदालत में भारतीय स्टेट बैंक , छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक, इंडियन बैंक,बिजली विभाग द्वारा ऋण वसूली का कैम्प लगाए हुए थे। न्यायालय परिसर में स्वास्थ्य विभाग के आरएमए विजय बंजारे व ड्रेसर रामेश्वर दोहरे द्वारा पक्षकारों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। सुलहकर्ता के रूप में अधिवक्ता डगेश्वर खटकर व जय कुमार टण्डन उपस्थित हुए तथा न्यायालय के प्रस्तुतकार गीता प्रसाद कोसले, संदीप बर्मन निष्पादन लिपिक, शोभित दास साक्ष्य लेखक, ओधेश कुमार, नायब नाजिर, राजराखन सोनी भृत्य, श्रीमती अल्का खुटे भृत्य आदि समस्त कर्मचारीग,पुलिस स्टाप हेमचरण चोरगे एवं अधिवक्ता संघ भटगांव के अधिवक्ताओं में प्रमुख रूप से अध्यक्ष जगनथिया बंजारे,जगेसर लहरे, सचिव डगेश्वर खटकर,डी एन लहरे,एम एल चन्द्रा, के.एल. जांगड़े,यशपाल सिंह,डी पी कुर्रे,विजय देवांगन,भागीरथी यादव,प्रभु साहू चंद्रशेखर रत्नाकर, सम्मेलाल रत्नाकार ,आर के पाण्डे,श्रीमती पुष्पा गुप्ता, सुमन तंदुलाने इत्यादि अधिवक्ताओं एवं नरेश विश्वकर्मा पी एल व्ही का विशेष योगदान रहा।