पदोन्नत शिक्षिका के सम्मान में विदाई समारोह

-

जिला ब्यूरो चीफ/सिद्धार्थ न्यूज़/तोषन प्रसाद चौबे

पी एम श्री शासकीय प्राथमिक शाला छड़िया के सहायक शिक्षिका श्रीमती आराधना वर्मा के प्रधानपाठक में पदोन्नत होने पर विद्यालय परिवार ने उनके सम्मान में उन्हें विदाई दी।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत छड़िया के सरपंच वीरेन्द्र साहू एवं सचिव विजय कुमार धृतलहरे, गाॅंव के शिक्षविद राजकुमार डहरिया, पूमाशा हाई स्कूल छड़िया एवं पीएम श्री विद्यालय परिवार से प्रभा कश्यप, घनश्याम वर्मा, सावित्री ध्रुव, दुलारी पटेल, दुर्गा साहू, रामकुमार जायसवाल, पूमाशा से गीता वर्मा, बीनारानी साहू, पोखन लाल जायसवाल, हाई स्कूल से अंकित कश्यप, कमलनारायण यादव, सुनील ध्रुव मध्याह्न भोजन के सभी रसोइया एवं सफाई कर्मचारी गीता यादव,उमेश साहू प्राथमिक शाला छड़िया के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
विजय कुमार धृतलहरे ने शिक्षिका के नवाचारी शिक्षण की प्रशंसा करते हुए बच्चों के साथ उनके स्नेहपूर्ण व्यवहार एवं व्यक्तिगत अनुभव साझा किए। पीएम श्री विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अपने अनुभव रखे। संकुल समन्वयक श्री मुकेश साहू ने शिक्षिका द्वारा किए गए उनके विभिन्न उत्कृष्ट कार्यों की ओर ध्यान आकृष्ट किया साथ ही नए स्थान पर निरंतरता बनाए रखने उन्हें शुभकामनाएं दी। अंत में आराधना वर्मा ने लम्बे समय तक साथ अध्यापन कार्य करने पश्चात् बिछुड़ने की पीड़ा तो है, मगर अकादमिक आदेश का पालन करना भी जरूरी है। आप सबका स्नेह आशीष हेतु आभार। इस अवसर पर पीएम श्री विद्यालय के नौनिहाल बच्चे भावुक नजर आए और कुछ बच्चों को रुदन करते हुए देखा गया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

आज का राशिफल देखें