जिला ब्यूरो चीफ/तोषन प्रसाद चौबे/सिध्दार्ध न्यूज़
कुपोषण से लड़ाई के लिए जिले के 1587 आंगनबाड़ी केंद्रों में वजन तिहार सहित सुपोषण चौपाल का आयेजन किया गया है. इसमें 0 से 6 साल के सभी बच्चों के वजन और ऊंचाई को दर्ज किया जा रहा है. ये तिहार जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में 12 से 23 सितंबर तक मनाया जा रहा है. कुपोषण एवं एनीमिया एक गंभीर समस्या है कुपोषण तथा एनीमिया को दूर करने हेतु भारत शासन द्वारा पोषण अभियान का संचालन किए जा रहे है जिसे राष्ट्रीय पोषण माह 2024 में निर्धारित थीम,एनीमिया,वृद्धि निगरानी,पूरक पोषण आहार, पोषण भी पढ़ाई भी, बेहतर प्रशासन,पारदर्शित और कुशल सेवा वितरण के लिए प्रौद्योगिकी एवं समग्र लेखन इत्यादि पर गतिविधियां आयोजित हो रहे है। जिले में कलेक्टर श्री दीपक सोनी के मार्गदर्शन में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग टी जाटवार द्वारा आंगनबा़ड़ी केन्द्र डमरू 3-4 बोईरडीह, लटुवा 1,2 एवं 3, मेढ़ 1,2 एवं 3के आंगनबाड़ी केन्द्रों में पोषण माह 2024 के दौरान आयोजित गतिविधियों का अवलोकन निरीक्षण एवं मूल्यांकन किया गया। श्री जाटवर के द्वारा सुपोषण चैपाल में 10 बच्चों का अन्नप्राशसन, 12 गर्भवती महिलाओं का गोदभराई कराया एवं कार्यक्रम में उपस्थित हितग्राही एवं अन्य लोगों को पौष्टिक आहार के बारे में, स्तनपान की विधि, प्रसव के तुरंत पश्चात् एवं लगातार स्तनपान कराने सभी माताओं को अपने बच्चों को 06 महीने तक केवल स्तन पान कराने एवं 06 महीने पूर्ण होने के पश्चात् ऊपरी आहार खिलाने में बच्चे के आहार हमे सहीं तरीके से शुरू करना चाहिए शुरूआत में चांवल, दलिया से करनी चाहिए फिर, दालें, फलियां,अनाज जैसे चांवल, गेहंू रागि इत्यादि को बच्चे को न ज्यादा पतला एवं न ज्यादा गाढ़ा होना चाहिए के रूप में खिलाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। आंगनबाड़ी केन्द्र बोईरडीह के 02 बच्चे को वजन सत्यापन पश्चात् बच्चे की मां को समझाइस देकर पोषण पुनर्वास केन्द्र लाने के लिए मनाया गया जिसे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा मां एवं बच्चे को लाने के निर्देश दिए गए। मेढ़ 1,2 एवं 3 के आंगनबाड़ी केन्द्रों में भ्रमण के समय बच्चों की कम उपस्थिति होने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता साथ गृह भ्रमण कर बच्चों के पालकों को समझाईस दी गई। उरोक्त गतिविधियों में श्रीमती चंद्रवंशी परियाजना अधिकारी बलौदाबाजार एवं रूपेश चक्रधारी जिला पोषण समन्वय एम्स रायपुर उपस्थित रहें।
गौरतलब है की बलौदाबाजार भाटापारा जिले सहित पुरे राज्य में 12 से 23 सितंबर तक वजन तिहार मनाया जा रहा है. इस बीच प्रदेश के तकरीबन हर आंगनबाड़ी केन्द्रों में 0-6 साल तक के बच्चों के वजन और ऊचांई का रिकॉर्ड दर्ज किया जा रहा है।