Home बड़ी खबर परियोजना कार्यालय भटगांव द्वार आंगनबाड़ी सहायिका के दावा-आपत्ति आमंत्रित किया।

परियोजना कार्यालय भटगांव द्वार आंगनबाड़ी सहायिका के दावा-आपत्ति आमंत्रित किया।

0
परियोजना कार्यालय भटगांव द्वार आंगनबाड़ी सहायिका के दावा-आपत्ति आमंत्रित किया।

।। सिध्दार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।

भटगांव 19 सितंबर 2024 । परियोजना कार्यालय भटगांव से मिली जानकारी अनुसार इस परियोजना अंतर्गत आंगनबाड़ी सहायिका के कुल 12 पद रिक्त है जिसमें से ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम ओटगन, पीपरभावना (ते), तिलाईपाली, कोसमकुंडा-02 जमगहन-03, धनौरा, गढ़भाठा, कोदवा, व शहरी क्षेत्र में नगर पंचायत भटगांव वार्ड-01, भटगांव वार्ड-05, भटगांव वार्ड-08, भटगांव वार्ड-12. में हेतु नियुक्ति के लिए पात्र महिला आवेदकों से आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया था। प्राप्त आवेदन पत्रों का मूल्यांकन समिति द्वारा जांच / परीक्षण उपरांत प्रथम मूल्यांकन सूची तैयार किया गया है। जारी प्रथम सूची पर जिस किसी को दावा आपत्ति प्रस्तुत करना हो वे लिखित में स्वयं कार्यालय में दिनांक 19.09.2024 से 25.09.2024 तक समय 11 बजे से 5 बजे तक उपस्थित होकर दावा आपत्ति आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। दावा आपत्ति में अलग से कोई भी नवीन दस्तावेज स्वीकार्य नहीं किया जायेगा।