Home बड़ी खबर बहुजन समाज पार्टी रायपुर इकाई पूरे राज्य भर में करेगी भ्रमण।अनु जाति,/जन जाति /पिछड़ा वर्ग के आरक्षण बचाओ तथा स्वाभिमान एवं आत्मसम्मान जगाओ यात्रा का शुभारंभ होगा 24 सितंबर से।

बहुजन समाज पार्टी रायपुर इकाई पूरे राज्य भर में करेगी भ्रमण।अनु जाति,/जन जाति /पिछड़ा वर्ग के आरक्षण बचाओ तथा स्वाभिमान एवं आत्मसम्मान जगाओ यात्रा का शुभारंभ होगा 24 सितंबर से।

0
बहुजन समाज पार्टी रायपुर इकाई पूरे राज्य भर में करेगी भ्रमण।अनु जाति,/जन जाति /पिछड़ा वर्ग के आरक्षण बचाओ तथा स्वाभिमान एवं आत्मसम्मान जगाओ यात्रा का शुभारंभ होगा 24 सितंबर से।

।। सिध्दार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।

रायपुर (छ ग) 19 सितंबर 2024 । बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में अनु जाति,/जन जाति /पिछड़ा वर्ग के आरक्षण बचाओ तथा स्वाभिमान एवं आत्मसम्मान जगाओ यात्रा दिनांक 24 सितंबर 2024 से दिनांक 09 अक्टुबर 2024 तक पूरे राज्य भर में बसपा के पदाधिकारी गण भ्रमण करेंगे।इस दौरान लोगों से मिलकर केंद्र सरकार द्वारा आरक्षण विरोधी नीति और मंशा को बताएंगे और जागरूक करेंगे। जिसका समय सारिणी निम्नांकित है –

 

क्रम दिनांक कहां से कहां तक

 

1/ 24 सितं सोना खान से गिरौदपुरी

बिलाईगढ

भटगांव

सरसिवा

सारंगढ़

रायगढ़

रात्रि विश्राम

2/25 सित रायगढ़ से धर्मजयगढ़

पत्थलगांव

कुनकुरी

जशपुर

रात्रि विश्राम

3/26सित जशपुर से कुसमी

राजपुर

बलरामपुर

रात्रि विश्राम

4/27सित बलरामपुर से रामानुजगंज

सनावल

वार्डफनगर

प्रतापपुर

जरही

अंबिकापुर

रात्रि विश्राम

5/28सित अंबिकापुर से उदयपुर

सूरजपुर

बैकुंठपुर

महेंद्रगढ़

चिरमिरी

रात्रि विश्राम

6/29सित चिरमिरी से कटघोरा

बाकी मोंगरा

कोरबा

भैसमा

सक्ति

मालखरौदा

रात्रि विश्राम

7/30सित मालखरौदा से डभरा

हसौद

जैजैपुर

बम्हनिनडीह

चांम्पा

जांजगीर

नवागढ़

केरा

शिवरीनारायण

पामगढ़

रात्रि विश्राम

8/1अक्टु पामगढ़ से जोंधरा

‌ पचपेड़ी

मस्तूरी

अकलतरा

बलौदा

सीपत

बेलतरा

रतनपुर

मरवाही

रात्रि विश्राम

9/2अक्टु मरवाही से कोटा

तखतपुर

बिलासपुर

सरगांव

पथरिया

मुंगेली

रात्रि विश्राम

10/ 3 अक्टु मुंगेली से लोरमी

पंडरिया

कवर्धा

खैरागढ़

डोंगरगढ़

खुज्जी

डोंगरगांव

राजनांदगांव

रात्रि विश्राम

11/4अक्टु राजनांदगांव से गुण्डरदेही

बालोद

डौंडी

भानुप्रतापपुर

कांकेर

कोंडागांव

रात्रि विश्राम

12/5अक्टु कोंडागांव से जगदलपुर

कोंडागांव

धमतरी

रात्रि विश्राम

13/6अक्टु धमतरी से अभनपुर

राजीम

आरंग

माहासमुन्द

पिथौरा

कसडोल

बलौदा बाजार

रात्रि विश्राम

14/7अक्टु बलौदाबाजार से भाटापारा

नवागढ़

दाढ़ी

उमरिया

बेमेतरा

साजा

धमधा

अहिवारा

रायपुर

रात्रि विश्राम

15/8अक्टु रायपुर से धरसीवां

कुम्हारी

पाटन

दूर्ग ग्रामीण भिलाई शहर

रात्रि विश्राम

16/9अक्टु को मान्यवर साहब कांशीराम जी के परिनिर्वाण दिवस पर आयोजित संकल्प सभा में शामिल होंगे।