Home कसडोल कुम्हारी के गणेश विषर्जन करने गए एक 34 वर्षीय व्यक्ति का तालाब में डूबने से मौत

कुम्हारी के गणेश विषर्जन करने गए एक 34 वर्षीय व्यक्ति का तालाब में डूबने से मौत

0
कुम्हारी के गणेश विषर्जन करने गए एक 34 वर्षीय व्यक्ति का तालाब में डूबने से मौत
Oplus_131072

 

 

रिपोर्टर टेकराम कोसले

Sn न्यूज :-  गिधौरी कुम्हारी  में कल दिनाँक 18/09/2024 को गणेश विशर्जन करने गए  कुम्हारी निवासी संतोस कुमार प्रधान पिता खोलबहरा प्रधान उम्र 34 वर्ष लगभग की  ग्राम कुम्हारी के नोनी बाई तलब में डूबने से मृत हो गया है  जिनका शव को थाना गिधौरी  पुलिस पंजनाम कर पोस्टमार्टम के लिए कसडोल  भेज दिया है और आगे की जांच में जुटी है