जिला ब्यूरो चीफ/ सिद्धार्थ न्यूज़/तोषन प्रसाद चौबे
ग्राम खपरी भ में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी राजमिस्त्री संघ खपरी द्वारा भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति स्थापना कर विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना कर पंडित द्वारा मंत्र उच्चारण कर पूजा संपन्न किया गया तत्पश्चात स्वल्पाहार एवं प्रसादी का वितरण भी किया गया जिसमें ग्रामीण उपस्थित होकर भगवान से प्रार्थना करते हुए अपने गांव एवं परिवार की खुशहाली मांगे राजमिस्त्री संघ द्वारा यह आयोजन रखा गया था इसी प्रकार ग्राम भवानीपुर तमोरी गिधपुरी रिवाडीह साहडा कूची बम्हनी चरौदा मोहान जुनवानी सहित में मंगलवार को भगवान विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से किया गया. इस दौरान शो रूम, मोटर गैराजों, राजमिस्त्री सहित लोगों ने अपने-अपने घरों में मोटर साइकिल साइकिल चार पहिया वाहनों व औजारों की विधिवत पूजा की कई जगहों पर भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति स्थापित कर पूजा की गयी पूजा अर्चना करने के साथ प्रसाद वितरण किया गया पंडित ने बताया कि हिंदू धर्म में विश्वकर्मा पूजा का विशेष महत्व होता है हर साल 17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती मनायी जाती है कहा जाता है कि इस दिन सृष्टि के रचयिता ब्रम्हा जी के सातवें पुत्र विश्वकर्मा भगवान का जन्म हुआ था भगवान विश्वकर्मा ऐसे देवता हैं, जो हर काल में सृजन के देवता माने जाते हैं सृष्टि में जो भी चीजें सृजनात्मक हैं जिनसे जीवन संचालित होता है वह सब भगवान विश्कर्मा की देन है भगवान विश्वकर्मा ही दुनिया के पहले शिल्पकार थे इस अवसर पर देवेंद्र सेन द्वारका साहू संतोष ध्रुव चमन ध्रुव मनोहर कनोजे दीपक कनोजे गणेश यादव गजेंद्र ध्रुव भगाराम कन्नौज अमित ध्रुव उदला कोसले उमानाथ कोसले भवन डहरिया मुकेश मन्हारे हीरा दास बेदी शेखर निषाद रितेश झा पवन साहू लोकेश्वर निषाद पंकज सेन भैया राम यादव विष्णु निषाद राघवेंद्र सेन भूपेंद्र सेन भारत निषाद यशवंत निषाद सेवक राम यादव डीजे सेन टोमन यादव सहित गांव के ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।