।। सिध्दार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।
सारंगढ़/ सरसीवां 15 सितंबर 2024 । हमारे बीच सुरीत राम घृतलहरे उम्र 87 वर्ष पिता रामचरण ग्राम भिनोदी निवासी सेवानिवृत शिक्षक नहीं रहे । वे बहुत ही मिलनसार , सरल,सहज,व्यक्तित्व के धनी थे।उनके निधन से समाज को अपूरणीय क्षति पहुंची सुरीत राम घृतलहरे सतनामी समाज के गौरव थे वे हमेशा समाज के हर बैठकों , सम्मेलनों में समाज के लोगों को शिक्षा पर जोर देते हुए डॉक्टर,इंजिनियर,जज बनने की सलाह देते उनके मार्गदर्शन से सैंकड़ों लोग अभी कई विभागों में अफसर बनकर सेवाएं दे रहें हैं। समाज ऐसे महान मार्गदर्शक,सामाजिक चेतना जागृत करने वाले को हमेशा याद रखेगा। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। जिनका मिट्टी कार्यक्रम आज सुबह दिनांक 15/09/2024 ग्राम भिनोदी में हुआ। पारिवारिक सूत्रों ने सभी रिश्ते, नाते , मित्रों व सामाजिक लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने विगत दिवस 14 सितंबर 2024 को ही जानकारी दे दी थी । श्री घृतलहरे के एक पुत्र एक पुत्री हैं। उनके पुत्र डॉ जगत घृतलहरे सारंगढ़ बीएमओ के पद पर रहे, स्व श्री घृतलहरे के 2 पोते हैं बड़े पौत्र विप्लव इंजीनियर जेई हैं, छोटा वैभव घृतलहरे न्यायाधीश के पद पर आसीन है।अंचल के लोगों ने इनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए अपनी संवेदनाएं प्रकट की है।