जिला ब्यूरो चीफ/सिद्धार्थ न्यूज़/तोषन प्रसाद चौबे
दिनांक 12.09.2024 को प्रार्थी नरेश सिंह द्वारा थाना सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि *दिनांक 11.09.2024 को रात्रि 09.00 बे लगभग रिसदा बाईपास में जैन ट्रांसपोर्ट ऑफिस के सामने अपनी हाईवा वाहन को खड़ी कर खाना खाने चला गया। खाना खाकर वापस रात में लगभग 10:00 बजे आया तो हाइवा वाहन में लगे 02 नग एक्साइड एक्सप्रेस कंपनी का बैटरी नहीं था, जिसे कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया* था। कि रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्र. 606/2204 धारा 303(2),3(5) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। रिपोर्ट पर *थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए बैटरी चोरी करने वाले 02 आरोपियों को हिरासत में लिया गया*।
आरोपियों से गहन पूछताछ पर आरोपियों द्वारा उक्त ट्रक से बैटरी चोरी करना स्वीकार किया, साथ ही पूछताछ में यह महत्वपूर्ण तथ्य भी सामने आया कि- *दोनों आरोपी आपस में दोस्त है तथा अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए रात में स्कूटी वाहन में घूमते हुए सड़क किनारे खड़ी ट्रक की बैटरी चोरी करने का काम करते हैं। इससे पूर्व भी आरोपियों द्वारा रोड किनारे खड़े ट्रक से बैटरी चोरी कर उसे बलौदाबाजार नगर में ही एक दुकान में बेचकर उससे, मिले पैसों को आपस में बांट लिया* गया था। कि प्रकरण में दोनों आरोपियों से *चोरी का 02 नग EXIDE EXPRESS बैटरी कीमत ₹15000 बरामद किया गया है। सांथ ही घटना में प्रयुक्त स्कूटी वाहन, बैटरी चोरी में इस्तेमाल औजार पलाश एवं पेचकश भी जप्त किया गया* है। प्रकरण में दोनों आरोपियों को आज दिनांक 13.09.2024 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।
आरोपियों के नाम
1. संतोष उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम छोटे छुईहा थाना सिटी कोतवाली
2. लालू प्रसाद उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम छोटे छूईहा थाना सिटी कोतवाली