Home बड़ी खबर कर्मचारी -अधिकारियो में निकाली मशाल रैली*

कर्मचारी -अधिकारियो में निकाली मशाल रैली*

कर्मचारी -अधिकारियो में निकाली मशाल रैली*

जिला ब्यूरो चीफ/सिद्धार्थ न्यूज़/तोषन प्रसाद चौबे

*विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौपा ज्ञापन *
कसडोल / छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले कसडोल विकासखंड के समस्त विभाग के कर्मचारी अधिकारीयों नेसंयुक्त रूप से आज 11सितम्बर 2024 को फ़ेडरेशन की मांग को पूर्ण करने संबधित विभिन्न मांगों को लेकर विकासखंड संकुल स्रोत समन्वयक कार्यालय से मशाल रैली निकालकर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय पहुँच, जहाँ अपनी मांग सम्बन्धी ज्ञापन शौपे l
इनकी प्रमुख मांगेंइस प्रकार है –
1.केंद्र के समान महंगाई भत्ता एवं देय तिथि से लंबित एरियर्स l
2.केंद्र के समान गृहभाड़ा भत्ता l
3.चार स्तरीय वेतनमान
4. 240 दिन की जगह 300 दिन का अर्जित अवकाश का नगदीकरण l