जिला ब्यूरो चीफ/ सिद्धार्थ न्यूज़/तोषन प्रसाद चौबे
जिले में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत 17 सितम्बर 2024 से 2 अक्टूबर 2024 तक स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 क़ा आयोजन किया जाएगा। अभियान के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रम एवं तिथि निर्धारित कर दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 17 सितम्बर को जिला, जनपद एवं ग्राम पंचायत स्तर पर समस्त शासकीय कार्यालय द्वारा श्रमदान के द्वारा समस्त कार्यालय की सफाई, प्रत्येक कार्यालय में एक पेड़ माँ के नाम हेतु पौधा रोपण, गणेश पण्डाल एवं विश्वकर्मा पण्डाल में स्वच्छता संदेश,18 सितम्बर को समस्त ग्राम पंचायत (एन.आर.एल.एम समूहों) द्वारा स्वच्छता रंगोली प्रतियोगिता,19 सितम्बर को सीईओ जनपद पंचायत समस्त, स्वास्थ्य विभाग एवं श्रम विभाग द्वारा स्वच्छाग्रही दीदी योजना का लाभ, आयुष्मान कार्ड, श्रम कार्ड, स्वास्थ्य जांच,20 सितम्बर को समस्त ग्राम पंचायत (श्रमदान के माध्यम से ग्रामीण जन, जनप्रतिनिधियों एवं महिला समूहों) द्वारा अटल चौक एवं सार्वजनिक स्थलों की सफाई,21 सितम्बर को ग्रामीण जन, जनप्रतिनिधियों एवं विद्यालयीन बच्चों के माध्यम से स्वच्छता ही सेवा रैली, 22 सितम्बर को प्रत्येक ग्राम पंचायतों में श्रमदान के माध्यम से ग्रामीण जन, जनप्रतिनिधियों एवं महिला समूहों द्वारा अमृत सरोवर एवं तालाब की सफाई, 23 सितम्बर को विद्यालयों एवं समस्त ग्राम पंचायतों में वेस्ट टू आर्ट का आयोजन एवं नुक्कड़ नाटक,24 सितम्बर को प्रत्येक ग्राम पंचायत में प्लॉस्टिक कचरा उठाना, विभिन्न समूहों, एन.सी.सी., एन.एस.एस., सी.एस.ओ के द्वारा कचरा उठाना, प्लास्टिक मुक्त ग्राम अभियान एवं हाट बाजार की सफाई, 25 सितम्बर को समस्त ग्राम पंचायत द्वारा सामुदायिक शौचालय में सबसे सुंदर पेंटिंग, स्वच्छता पेंटिंग प्रतियोगिता,26 सितम्बर को समस्त ग्राम पंचायत द्वारा स्वच्छता चौपाल प्रत्येक ग्राम पंचायत में पठन, यूजर, चार्जेस, सूखा कचरा एवं गीला कचरा का प्रदर्शन, 27 सितम्बर को समस्त ग्राम पंचायत द्वारा स्वच्छता सायकल रैली,28 सितम्बर को बीईओ समस्त शैक्षणिक संस्थान में स्वच्छता नारा लेखन प्रतियोगिता, स्वच्छता निबंध प्रतियोगिता एवं स्वच्छता पोस्टर प्रतियोगिता,29 सितम्बर को समस्त ग्राम पंचायत द्वारा स्वच्छ सुंदर हाट बाजार प्रतियोगिता,30 सितम्बर को जनपद स्तरीय प्रतियोगिता, सीईओ समस्त जनपद पंचायत द्वारा स्वच्छता सेग्रीगेशन शेड प्रतियोगिता,1 अक्टूबर को समस्त ग्राम पंचायत द्वारा स्वच्छता दौड़ एवं 2 अक्टूबर को समस्त ग्राम पंचायत द्वारा विशेष ग्राम सभा, स्वच्छ भारत दिवस का आयोजन होगा।