Home बड़ी खबर आंगनवाड़ी सहायिका के 22 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित।

आंगनवाड़ी सहायिका के 22 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित।

0
आंगनवाड़ी सहायिका के 22 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित।

।। सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।

भटगांव/ सारंगढ़ 11 सितंबर 2024। महिला एवं बाल विकास विभाग के एकीकृत बाल विकास परियोजना भटगांव में आंगनवाड़ी सहायिका के रिक्त 22 पदों की नियुक्ति हेतु पात्र 8 वी उत्तीर्ण केवल महिला आवेदकों से 3 सितंबर से 18 सितंबर तक रजिस्टर्ड डाक या स्पीड पोस्ट के माध्यम से कार्यालयीन समय 10:30 से 5:30 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदन को अस्वीकार किया जायेगा। आंगनवाड़ी सहायिका हेतु जिस ग्राम में पद रिक्त है आवेदिका को उसी ग्राम की निवासी होना है। नियमानुसार अतिरिक्त अंक शासन के नियमानुसार दिया जायेगा। सहायिका हेतु रिक्त पद है- रामनगर(पीपरडुला), बलौदी, भाठापारा(टाटा), ग्वाली, लखुरीडीह, रामभाँठा, परसाभाठा(चोरभट्टी), ऊपरपारा( सलौनीकला), तेंदुवा, बेन्दुवा, धोबनीडीह, अमलीभाठा, सरमंदी, हरदी, मुड़वापारा(घाना), गेंडापाली, लुकाडीपा, छिरचुवा, सड़कपारा(गाताडीह), मण्डलपुर, भाठापारा (गाड़ापाली), तेन्दुभाठा(टेढ़ीभदरा)।