Home बड़ी खबर अधिकारियों ने निक्ष्य मित्र बन टीबी मरीजों को लिया गोद, देंगे पोषण सहायता जिले में ज़ारी है प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान

अधिकारियों ने निक्ष्य मित्र बन टीबी मरीजों को लिया गोद, देंगे पोषण सहायता जिले में ज़ारी है प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान

अधिकारियों ने निक्ष्य मित्र बन टीबी मरीजों को लिया गोद, देंगे पोषण सहायता  जिले में ज़ारी है प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान

जिला ब्यूरो चीफ/तोषन प्रसाद चौबे/सिध्दार्ध न्यूज़

कलेक्टर श्री दीपक सोनी के प्रोत्साहन से आज विभिन्न विभागों के विभागीय अधिकारियों ने निक्ष्य मित्र बन टीबी के मरीजों को गोद लेते हुए उन्हें पोषण सहायता सामग्री प्रदान करने हेतु अपना पंजीयन निक्ष्य पोर्टल पर करवाया । कलेक्टर ने कहा कि देश सहित जिले में भी प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान ज़ारी है । टीबी रोग के उन्मूलन हेतु चिकित्सा सुविधा के साथ-साथ समुदाय को भी अपना सहयोग करना होगा । अभियान के तहत समाज के समक्ष लोग टीबी के मरीजों को सहयोग प्रदान करने हेतु आगे आएं जिससे मरीज बीमारी से लड़ने हेतु मानसिक रुप से मजबूत हो सकें।

इस बारे में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर राजेश कुमार अवस्थी ने बताया कि प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत समाज का कोई भी व्यक्ति जैसे व्यापारी,जन प्रतिनिधि,कर्मचारी, एन जी ओ ,उद्योग आदि मरीजों को सहयोग करने हेतु निक्ष्य मित्र बन सकते हैं । इसके अंतर्गत मरीज को आवश्यक पोषण सहायता निक्ष्य मित्र अपने निजी व्यय पर प्रदान करता है। यह एक प्रकार का सामाजिक कार्य है जिसमें समुदाय बीमारी की रोकथाम में अपनी भूमिका निभाता है।

गौरतलब है कि टीबी हवा के माध्यम से फैलने वाला संक्रामक रोग है जो उपचार न मिलने की दशा में जानलेवा हो जाता है । दो हफ्ते से अधिक की खांसी, शाम को हल्का बुखार, छाती में दर्द, वजन में कमी, बलगम का आना ,बच्चों में वजन का न बढ़ना यह कुछ ऐसे लक्षण है जो टीबी को प्रकट करते हैं । टीबी का जांच और इलाज सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में नि:शुल्क उपलब्ध है । 6 महीने का डॉटस का कोर्स कर टीबी का मरीज पूरी तरह से ठीक हो सकता है । इलाज न करवाने पर यही संक्रमित व्यक्ति एक साल में 10-12 स्वस्थ व्यक्ति को संक्रमित कर देता है । वर्तमान में बलौदा बाज़ार जिले में जनवरी से लेकर अब तक 841 टीबी के मरीज मिल चुके हैं जिसमें बलौदा बाजार में 237,पलारी में 184,कसडोल में 145,सिमगा में 122 तथा भाटापारा में 153 मरीज सम्मिलित हैं।