Home बड़ी खबर कार्यकर्ता का सम्मान ही मेरा सम्मान बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ।

कार्यकर्ता का सम्मान ही मेरा सम्मान बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ।

0
कार्यकर्ता का सम्मान ही मेरा सम्मान बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ।

।। सिध्दार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।

बिलाईगढ़ 10 सितंबर 2024 । बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा स्तरीय मासिक बैठक आयोजन कर समस्त कार्यकर्ताओं का सम्मान किया और उनके मनोबल को बढ़ाया, उनसे बातचीत की, उनकी भावनाओं को समझी। विधायक कविता प्राण लहरे ने विधानसभा के कोने-कोने से आए समस्त कार्यकर्ताओं की, जन प्रतिनिधियों की सुझाव, सलाह, मार्गदर्शन को ध्यान से सुना, समझा और अपने उद्बोधन में कहा कि आगे होने वाले नगर पंचायत चुनाव, ग्राम पंचायत चुनाव, जनपद चुनाव और जिला पंचायत चुनाव मे आप जो जो दिशा निर्देश देंगे, उन सबका अक्षरसह पालन किया जाएगा, किसी भी प्रकार से किसी कार्यकर्ताओं के भावनाओं के साथ कोई खिलवाड़ नहीं होगा। सबको संतुष्ट करने का प्रयास किया जायेगा, पूरे विधानसभा में समस्याओं को सुलझाने का प्रयास किया जाएगा, विपक्ष में रहकर भी विकास के कार्य किए जाएंगे। आपके बेटी, आपके बहू, आपके साथ हर सुख दुख मे, कदम से कदम मिला कर चलेगी, ये आप सब भरोसा रखिए।

बिलाईगढ़ विधानसभा स्तरीय मासिक बैठक कार्यक्रम को छत्रसाल साहू, नेमीचंद केसर्वानी, नल कुमार पटेल, ईदू भूषण पडवाल, दीपक टंडन, लव साहू, कोमल साहू, आशीष भट्ट, रामनारायण भट्ट, डिगेश यादव, राजमहत पी के धृतलहरे, भीसम साहू, संतु बरीहा, दीना जटवार, राजकूमार जांगड़े आदि कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया, कार्यक्रम का संपूर्ण संचालन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान के अध्यक्ष युधिष्ठिर नायक ने सफलता पूर्वक की । इस मासिक बैठक कार्यक्रम में सरसिवा, बिलाईगढ़, भटगांव, पवनी के साथ-साथ वनांचल से युधिष्ठिर नायक, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान, जान मोहम्मद खान, लोकनाथ पटेल, सुकलाल केवट, डा पूरीराम जयसवाल, सुसिल साहू, भागवत पुरैना, खुशी लाल भारद्वाज, पी के धृतलहरे, नल कुमार पटेल, टेक कुमार पटेल, घनश्याम बारले, रवि बंजारे, प्रकाश साहू, हेमलाल पटेल, संतु राम बरीहा, सालिक राम पटेल, मोहन पैकरा, टूपेश्वर पटेल, नंदलाल पैकरा, त्रिलोचन पटेल, डिगेश यादव, बबलू ख़ान, ब्रिजलाल पैकरा, मुरलीधर मिश्रा, रामसाय यादव, नोबल डहरिया, तुलेस्वार वर्मा, के साथ जागेसर लहरे, मुकेसवर साहू, राकेश मानिकपुरी, संतोष साहू, रजनी बघेल, निर्मला, शांती बंजारे, मिथलेश लहरे, अप्पू नवरंग, भूपेन्द यादव, आदि सैकड़ो कार्यकर्ता, आमजन, माता बहन उपस्थित रहे !