पाटिलीपुत्र कालोनी के निमा सिंह के घर में चोरी।कार्यवाही के लिए बिलासपुर आईजी, एसपी से की मांग।

-

।। सिध्दार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।

बिलासपुर 04 सितंबर 2024 । पाटिलीपुत्र कालोनी की श्रीमती निमा सिंह पति मनीष कुमार सिंह के घर विगत दिनों जब वे गांव गए थे तो समान चोरी हो गया है। वे परिवार सहित वार्ड नं. 50, लिंगियाडीह के उक्त कॉलोनी के निवासी हैं इन्होंने बिलासपुर के कलेक्टर,आईजी , पुलिस अधीक्षक व सरकंडा थाना प्रभारी को सौपे ज्ञापन में बताया की वे मनीष चौधरी, अमित चौधरी पिता स्व. मनोज कुमार चौधरी के यहां दिनांक 25 फरवरी 2014 से चौकीदारी का कार्य करते हुए निरंतर रहते आ रहे हैं।पीड़ित फर्स्ट फ्लोर में निवासरत हैं और नीचे एक ललतेश सिंह पिता सी.पी. सिंह नाम के व्यक्ति परिवार सहित दिसम्बर 2023 से आए हैं जो अक्सर विवाद करते रहते हैं।पीड़िता ने बताया की ललतेश सिंह मोबाइल पर जान से मारने की धमकी भी देता है और उनके यहां असामाजिक तत्वों के लोगों का आना जाना लगा रहता है।

इस संबंध में मकान मालिक को जानकारी दे दी गई है वे बाहर रहते हैं। पीड़िता का आरोप है की उनकी अनुपस्थिति में ललितेश सिंह पूरा किचन के सामग्री बर्तन, पंखा, चूल्हा इत्यादि सब चीज को चोरी करके बेच दिया है और इतना ही नहीं ललितेश ने उनके घर के पानी सप्लाई भी बन्द कर दिया है और बिजली काट दी गई है। पीड़िता ने कहा की इनके छोटे छोटे तीन बच्चे हैं और वे बी पी, शुगर के मरीज हैं। ललीतेश नाम के व्यक्ति ने इनके परिवार का जीना मुश्किल कर दिया है। पीड़िता पशुपालन कर जीविकोपार्जन कर गुजर बसर करती हैं। ललीतेश और उनके बच्चे गाली गलौज और मारपीट करते हैं । पीड़िता निमा सिंह ने ललतेश सिंह से जान माल का खतरा बताया है और कभी भी वे उनके साथ कुछ भी हो सकता है और वे लोग वहां डर डर के रह रहे हैं। पीड़िता ने आगे बताया की उनके द्वारा थाना सरकण्डा में इसकी शिकायत की है लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। पीड़िता ने पुलिस प्रशासन से तत्काल आरोपियों पर उचित कार्यवाही की मांग की है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

आज का राशिफल देखें