।। सिध्दार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।
- सारंगढ़/ सरसीवां 02 सितंबर 2024 । समीपस्थ पंडरीपाली निवासी पिता राम कुमार किरण और माता सुनीता किरण की सुपुत्री नेहा किरण ने मोना मॉडर्न इंग्लिश स्कूल सारंगढ़ में 12 वीं की परीक्षा पास कर (सी बी एस ई) केंद्रीय स्तर द्वारा आयोजित नीट में छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति महिला कैटेगरी में अपना स्थान हासिल कर शासकीय मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर में एमबीबीएस चिकित्सा पाठ्यक्रम में अध्ययन हेतु चयनित हुई है। नेहा के पिता रामकुमार किरण आर्मी में हैं, नेहा ने बिना कोचिंग से पढ़ाई की और तीसरी बार की नीट परीक्षा में सफल हुई इन्होंने छ ग एस सी वर्ग नीट में 80 रैंक में 522 नंबर हासिल किया है।इनके चयन से पूरा बिलाईगढ़ ब्लॉक में हर्ष व्याप्त है।चयनित नेहा के परिवार से अंचल के व समाज के लोगों ने सौजन्य मुलाकात कर बेटी की उज्जवल भविष्य की कामना की है। यह अंचल और समाज के लिए गर्व की बात है कि इनका नीट में चयन हुआ है। इनके चयन पर नेहा के दादा डुलाराम किरण, दादी सीता बाई किरण,बड़े पापा लक्ष्मीनारायण, बड़ी मां अनिता और अंचल के श्याम टंडन, दयाराम खुराना, छत राम नवरत्न, डॉ टेक लाल साहू, दादू राम चंद्रा, दरस टंडन,जीवराज रातरे, एड डगेश खटकर, राजू शर्मा, साधुदास मानिकपुरी,मोहन खटकर, डमरू खटकर,बाबूलाल खूंटे,रामलाल भारद्वाज, फीरत खटकर,बंशीलाल रात्रे,टीकाराम बकावले,कुंजराम निराला, दुलरवा खूंटे,उचित टंडन,जितेंद्र टंडन आदि लोगों ने बधाईयां दी है।