Home कसडोल रविदास समाज कसडोल क्षेत्र के अध्यक्ष निर्वाचित हुए शाहिद एन डांडेकर । समाज को नया दिशा देने युवा को अवसर।

रविदास समाज कसडोल क्षेत्र के अध्यक्ष निर्वाचित हुए शाहिद एन डांडेकर । समाज को नया दिशा देने युवा को अवसर।

0
रविदास समाज कसडोल क्षेत्र के अध्यक्ष निर्वाचित हुए शाहिद एन डांडेकर । समाज को नया दिशा देने युवा को अवसर।

कसडोल। आज मेहर रविदास समाज के कसडोल ब्लॉक अध्यक्ष, सचिव , कोषाध्यक्ष का चुनाव संपन्न हुए, जिसमें ग्राम कोसमसरा निवासी शाहिद एन डांडेकर निर्विरोध ब्लॉक अध्यक्ष निर्वाचित हुए साथ ही ग्राम तिल्दा से नरोत्तम दुर्गे सचिव, सरखोर से पंकज लसेल कोषाध्यक्ष , कोसमसरा से छेदिन बाई पठारे महिला अध्यक्ष मनोनीत हुए। मेहर समाज द्वारा आयोजित बैठक सामाजिक भवन कोसमसरा में रखा गया। जिसमें पुरे कसडोल परिक्षेत्र से मेहर समाज के लोग पहुंचे हुए थे। इस चुनाव में मुख्य चुनाव अधिकारी सुरेश डांडेकर जिला अध्यक्ष रामरतन डांडेकर के उपस्थिति में संपन्न हुआ। मुख्य चुनाव अधिकारी ने शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न होने पर सबको धन्यवाद ज्ञापित कर विजयी प्रत्याशीयों को प्रशस्ति पत्र के साथ समाज की जिम्मेदारी सौंपी। मेहर समाज के इस चुनावी बैठक में प्रमुख रूप से जिला सचिव पवन करकेल, कोषाध्यक्ष दुकलहा डांडेकर, उपाध्यक्ष विनय डाडेकर ,राजेश पठारे ,श्याम रतन लहरी, प्रवक्ता अर्जून डांडेकर, खिलावन डहरिया पार्षद, बिहस कलिहारी, रितेश लहरी, रामप्रसाद शिवारे एवं क्षेत्रीय सामाजिक कार्यकर्ता रहे।