।। सिद्धार्थ न्यूज से नीलकांत खटकर।।
जांजगीर-चांपा 30 अगस्त 2024/ कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देश पर जिला पंचायत सीईओ गोकुल रावटे ने जिला पंचायत सभाकक्ष में निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने विभिन्न विभाग अंतर्गत संचालित निर्माण कार्यों की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की विस्तृत समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में उन्होंने परियोजना प्रबंधकों को नियमित रूप से प्रगति रिपोर्ट जमा करने, सुरक्षा उपायों को और बेहतर बनाने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा अधिकारियों को नियुक्त करने, सामग्री की गुणवत्ता को और अधिक सुनिश्चित करने, परियोजना की समयसीमा को और अधिक सुनिश्चित करने के लिए नियमित रूप से समीक्षा करने और कार्य योजना बनाने, श्रमिकों को आवश्यक प्रशिक्षण और मार्गदर्शन प्रदान करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में नोडल अधिकारी, जिला खनिज न्यास संस्थान, सर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, सहायक आयुक्त, आदिम जाति कल्याण विभाग, जिला योजना एवं सांख्यिकीय अधिकारी, कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी, कार्यापालन अभियंता, ग्रा.यां. से. सभाग, प्रभारी अधिकारी, मुख्यमंत्री घोषणा सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।